Film Review : डर और प्‍यार की मिली-जुली कहानी है ”अलोन”

II अनुप्रिया अनंत II... फिल्म : अलोन कलाकार : बिपाशा बसु, करन सिंह ग्रोवर निर्देशक : भूषण पटेल रेटिंग : 2.5 स्टार ‘अलोन’ अंजना और संजना (बिपाशा) दो जुड़वा बहनों की कहानी है. दोनों बहनें बचपन से ही एक दूसरे पर जान छिड़कती हैं. लेकिन जब वे जवां होती हैं तो दोनों को एक ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 3:58 PM

II अनुप्रिया अनंत II

फिल्म : अलोन

कलाकार : बिपाशा बसु, करन सिंह ग्रोवर

निर्देशक : भूषण पटेल

रेटिंग : 2.5 स्टार

‘अलोन’ अंजना और संजना (बिपाशा) दो जुड़वा बहनों की कहानी है. दोनों बहनें बचपन से ही एक दूसरे पर जान छिड़कती हैं. लेकिन जब वे जवां होती हैं तो दोनों को एक ही लड़के से प्‍यार कर बैठती है. और यही से शुरू होती है फिल्‍म की कहानी. दोनों के बीच इसी बात को लेकर दरार आ जाती है.

अपने प्रेम की खातिर दो बहनों में से एक सुपरनेचुरल पॉवर का इस्तेमाल करती हैं. भूषण पटेल निर्देशित फिल्‍म ‘अलोन’ की कहानी कई सालों पहले सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक ‘आहट’ की कहानियों में से एक है. भूषण पटेल ने इससे पहले रागिनी एमएमएन हॉरर फिल्मों की श्रेणी में ही अगली कड़ी है.

फिल्‍म की कहानी थोड़ी कमजोर है लेकिन दर्शकों को साल में एकबार डरावनी फिल्‍म देखने को मिलती है तो फिल्‍म के लिए दर्शक मिल ही जाते हैं. वहीं जहां कहानी थोड़ी धीमी पड़ी नजर आई तो बिपाशा और करण सिहंह ग्रोवर के बोल्‍ड सीन्‍स को फिल्‍म में डाल दिया गया.

फिल्‍म के गानों को तो दर्शक पहले ही पसंद कर चुके हैं. बिपाशा बॉलीवुड की’ हॉरर क्‍वीन’ के नाम से जानी जाती हैं. ट्रेलर तो दर्शकों को बेहद पसंद आया था. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया है. कहीं-कहीं ऐसा लगता है कि करण को जबरदस्‍ती बिपाशा के साथ खड़ा कर दिया गया है. लेकिन कुल-मिलाकर फिल्‍म कुछ हद तक पसंद आयेगी.