…अब रणबीर के लिए ”पापा सुनील” बन जायेंगे अमिताभ बच्‍चन!

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता महानायक अमिताभ बच्‍चन सिल्‍वर स्‍क्रीन पर सुनील दत्‍त का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं. निर्देशक राजकुमार हिरानी, संजय दत्‍त पर आधारित फिल्‍म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्‍म में संजय दत्‍त की भूमिका ‘रॉकस्‍टार’ रणबीर कपूर निभायेंगे.... संजय दत्‍त पर आधारित इस फिल्‍म के लिए अन्‍य कलाकारों की खोज कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 3:28 PM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता महानायक अमिताभ बच्‍चन सिल्‍वर स्‍क्रीन पर सुनील दत्‍त का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं. निर्देशक राजकुमार हिरानी, संजय दत्‍त पर आधारित फिल्‍म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्‍म में संजय दत्‍त की भूमिका ‘रॉकस्‍टार’ रणबीर कपूर निभायेंगे.

संजय दत्‍त पर आधारित इस फिल्‍म के लिए अन्‍य कलाकारों की खोज कर रहे हैं. वहीं खबरें आ रही हैं किहिरानीऔर संजय दत्‍त दोनों चाहते हैं कि फिल्‍म में सुनील दत्‍त की भूमिका को अमिताभ बच्‍चन निभायें. संजय दत्‍त हमेशा से ही बच्‍चन परिवार के करीब रहे हैं.

हिरानी को अपनी पहली फिल्‍म ‘मुन्‍नाभाई एमबीबीएस’ में सुनील दत्‍त के साथ काम करने का मौका मिला था. हिरानी सुनील दत्‍त से बेहद प्रभावित हुए थे. उनका मानना है कि उनके व्‍यक्ति और गर्मजोशी को बच्‍चन साहब के अलावा कोई और नहीं निभा सकता.’ इसलिए जब संजय दत्‍त के पिता के रोल के बारे में बातें हो रही थी तो अमिताभ ही सबकी पहली पसंद थे.

वहीं हिरानी का सपना है कि वे अमिताभ बच्‍चन के साथ काम करें. अगर अमिताभ इस रोल के लिए हां कर देते हैं तो हिरानी का सपना पूरा हो जायेगा.