हैप्‍पी बर्थडे बिपाशा : बर्थडे का जश्‍न और ”अलोन” का प्रमोशन साथ-साथ

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री बिपाशा बसु आज अपना 36वां जन्‍मदिन मना रही हैं. बिपाशा ने मॉडलिंग में अपने सफल करियर के बाद बॉलीवुड फिल्‍मों में इंट्री की. बिपाशा अपने बर्थडे और अपनी आगामी फिल्‍म ‘अलोन’ के प्रमोशन को लेकर खासा उत्‍साहित हैं . फिल्‍म में बिपाशा के आपोजिट करण सिंह ग्रोवर भी है. बताया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 1:25 PM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री बिपाशा बसु आज अपना 36वां जन्‍मदिन मना रही हैं. बिपाशा ने मॉडलिंग में अपने सफल करियर के बाद बॉलीवुड फिल्‍मों में इंट्री की. बिपाशा अपने बर्थडे और अपनी आगामी फिल्‍म ‘अलोन’ के प्रमोशन को लेकर खासा उत्‍साहित हैं . फिल्‍म में बिपाशा के आपोजिट करण सिंह ग्रोवर भी है. बताया जा रहा है कि यह फिल्‍म बिपाशा की अब तक की सबसे डरावनी फिल्‍म होगी.

बिपाशा का कहना है कि उनका हर जन्‍मदिन बहुत खास होता है क्‍योंकि उनके परिवार वाले, उनके फैंस और उनके दोस्‍त इस मौके और खास बनाते हैं. बिपाशा ने आगे बताया कि,’ मेरे प्रशंसक मेरे लिए कई गिफ्ट्स और कार्ड्स भेजते है और मेरे इस जन्‍मदिन को बहुत खास बनाते हैं. मैं अपने फैंस का धन्‍यवाद करना चाहती हूं जो मेरे जन्‍मदिन को इतना खास बनाते हैं.’

‘हॉरर क्‍वीन’ बिपाशा ने बताया कि,’ मैं अपने बर्थडे पर कुछ भी खास नहीं कर रही हूं. लेकिन इस मौके पर मेरी मां और मेरी बहन मेरे लिए हमेशा ही कुछ न कुछ खास करती हैं. वे हर बार ही मेरे बर्थडे का लेकर कुछ न कुछ नया करती हैं.’ बिपाशा अपना डाइट का बहुत ख्‍याल रखती है लेकिन अपने बर्थडे के दिन खूब खाती है. इसलिए वो अपने बर्थडे का वेट करती हैं.

पिछले 14 सालों से बिपाशा अपनी फिल्‍मों से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं. उन्‍होंने अभी तक कई हॉरर फिल्‍मों में काम किया है लेकिन इस फिल्‍म का लेकर वो बहुत खुश है. फिल्‍म में बिपाशा डबल रोल में नजर आयेंगी. बिपाशा को जन्‍मदिन की ढेर सारी बधाई.