करण और मेरे बीच दोस्‍ती से ज्‍यादा कोई ”खास” रिश्‍ता नहीं : बिपाशा

बॉलीवुड की ‘हॉरर क्‍वीन’ बिपाशा बसु का कहना है कि फिल्‍म ‘अलोन’ में उनके आपोजिट काम कर रहे अभिनेता करण सिंह ग्रोवर और उनके बीच दोस्‍ती से ज्‍यादा कुछ भी नहीं है. बिपाशा एक बार फिर अपनी आगामी फिल्‍म ‘अलोन’ से दर्शकों को डराने आ रही है.... फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान बिपाशा ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 11:14 AM

बॉलीवुड की ‘हॉरर क्‍वीन’ बिपाशा बसु का कहना है कि फिल्‍म ‘अलोन’ में उनके आपोजिट काम कर रहे अभिनेता करण सिंह ग्रोवर और उनके बीच दोस्‍ती से ज्‍यादा कुछ भी नहीं है. बिपाशा एक बार फिर अपनी आगामी फिल्‍म ‘अलोन’ से दर्शकों को डराने आ रही है.

फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान बिपाशा ने कहा कि,’ मैं और करण सिर्फ दोस्‍त हैं उससे ज्‍यादा कुछ भी नहीं.’ दरअसल फिल्‍म ‘अलोन’ के प्रचार के बाद से ही यह अटकलें लगाई जा रही थी कि दोनों की दोस्‍ती ने प्‍यार का रूप ले लिया है. लेकिन बिपाशा ने इस बात से साफ इनकार किया है.

साथ ही बिपाशा ने यह भी बताया कि,’ जब मैंने फिल्‍म साइन की थी तब मुझे पता भी नहीं था कि मेरे आपोजिट कौन काम कर रहा है. हां मैंने निर्देशक भूषण से कहा था कि यह एक रोमांटिक फिल्‍म है. इसलिए इसमें ऐसा हीरो होना चाहिए जिस‍के साथ रोमांटिक सीन अच्‍छा लगे. मैं खुश हूं कि उन्‍होंने करण को चुना.’

वहीं दर्शकों ने करण और बिपाशा की जोड़ी को सराहा है. फिल्‍म में बिपाशा डबल रोल में नजर आयेंगी. फिल्‍म दो जुड़वा बहनों की कहानी है. फिल्‍म के गानों को दर्शकों ने खासा पसंद किया है. वहीं बताया जा रहा है कि यह बिपाशा की अब तक की सबसे डरावनी फिल्‍म होगी.

इस फिल्‍म को देखकर दर्शकों को फिल्‍म ‘राज’ वाली संजना की याद आ सकती है. फिल्‍म ‘राज’ से बिपाशा ने खासा सुर्खियां बटोरी थी. फिल्‍म के ट्रेलर ने लॉन्‍च होते के साथ ही धमाल मचा दिया था. ट्रेलर बेहद डरावना था और दर्शकों ने भी इसे जबरदस्‍त रिस्‍पांस दिया था. अब देखना है कि क्‍या ट्रेलर की ही तरह फिल्‍म भी हिट हो जायेगी ?