सुशांत सिंह और अंकिता लोखंडे का ”पवित्र रिश्‍ता”

छोटे पर्दे से बॉलीवुड फिल्‍मों में कदम रखने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब शादी करने वाले हैं. वे अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से इस पवित्र रिश्‍ते में बंधने जा रहे हैं. सुशांत ने अंकिता को दुबई में न्‍यू ईयर के दौरान शादी के लिए प्रपोज किया था. अंकिता ने भी हामी भर दी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 3:46 PM

छोटे पर्दे से बॉलीवुड फिल्‍मों में कदम रखने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब शादी करने वाले हैं. वे अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से इस पवित्र रिश्‍ते में बंधने जा रहे हैं. सुशांत ने अंकिता को दुबई में न्‍यू ईयर के दौरान शादी के लिए प्रपोज किया था. अंकिता ने भी हामी भर दी है. सुशांत की फिल्‍म ‘पीके’ हाल में ही रिलीज हुइ है. फिल्‍म ने लगभग 300 करोड़ की कमाई कर ली है.

सुशांत और अंकिता टीवी सीरीयल ‘पवित्र रिश्‍ता’ में एक जोड़ी के रूप में नजर आये थे. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. सुशांत ने फिल्‍म ‘काय पो छे’ से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद सुशांत ने ‘शुद्ध देशी रोमांस’ और ‘पीके’ जैसी फिल्‍मों में काम किया. दर्शकों ने उनकी एक्टिंग का खासा पसंद किया.

सुशांत जल्‍द ही दिबाकर बनर्जी की फिल्‍म ‘ब्‍योमकेश बक्‍शी’ में नजर आनेवाले हैं. इस फिल्‍म में वे लीड रोल में नजर आयेंगे. सीरीयल ‘पवित्र रिश्‍ता’ अंतिम पड़ाव है और अंकिता इस ब्रेक के दौरान सुकून से शादी करना चाहती है. खबरें तो यह भी आ रही है कि सुशांत और अंकिता इस साल मई या जून में शादी कर सकते हैं.