सलमान ने किया अपना वादा पूरा

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सलमान खान ने जैकलीन फर्ना़डीज से किये गये वायदे को पूरा किया है. हाल में ही सलमान और जैकलीन चुनाव प्रचार के लिए श्रीलंका गये थे. वहां उन्‍होंने जरूरतमंदों के लिए आई कैंप का आयोजन किया. इसके बाद सलमान जैकलीन के साथ रेस्‍टोरेंट भी गए. इस बात की जानकारी सलमान ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 2:29 PM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सलमान खान ने जैकलीन फर्ना़डीज से किये गये वायदे को पूरा किया है. हाल में ही सलमान और जैकलीन चुनाव प्रचार के लिए श्रीलंका गये थे. वहां उन्‍होंने जरूरतमंदों के लिए आई कैंप का आयोजन किया. इसके बाद सलमान जैकलीन के साथ रेस्‍टोरेंट भी गए. इस बात की जानकारी सलमान ने खुद ट्विटर के माध्‍यम से दी है.

आपको बता दें कि सलमान जब फिल्‍म ‘रेडी’ की शूटिंग के लिए श्रीलंका गये थे तो उन्‍होंने वहां आई चैकअप का कैंप लगवाया था. इस दौरान अभिनेत्री जैकलीन भी वहां मौजूद थी. सलमान ने उस वक्‍त जैकलीन से वादा किया था कि वो जब दोबारा श्रीलंका आयेंगे तो आई कैंप जरूर लगायेंगे. सलमान ने अपना वादा पूरा कर लिया है.

इसके अलावा सलमान जैकलीन के रेस्‍टोरेंट भी गए. सलमान ने इस बारे में भी ट्वीट कर बताया है कि जैकलीन ने ‘किक’ फिल्‍म की शूटिंग के दौरान उन्‍हें कहा था कि अगर वह श्रीलंका में आई कैंप लगाएंगे, तो वह उन्‍हें अपने रेस्‍टोरेंट ले जाएंगी. फिल्‍म ‘किक’ में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी.