यूपी में ”PK” हुई टैक्‍स फ्री…

लखनउ : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘पीके’ के खिलाफ हिन्दू संगठनों के जोरदार प्रदर्शन के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज राज्य में इस फिल्म को मनोरंजन कर से मुक्त करने के निर्देश दिये.... एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ‘पीके’ फिल्म को मनोरंजन कर से मुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 12:37 PM

लखनउ : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘पीके’ के खिलाफ हिन्दू संगठनों के जोरदार प्रदर्शन के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज राज्य में इस फिल्म को मनोरंजन कर से मुक्त करने के निर्देश दिये.

एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ‘पीके’ फिल्म को मनोरंजन कर से मुक्त करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस फिल्म को देखने के बाद कहा है कि ऐसी फिल्मों को ‘टैक्स फ्री’ किया जाना चाहिये.

आपको बता दें‍ कि ‘पीके’ में कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले दृश्य और संवाद होने के कारण हिन्दूवादी संगठन इसके खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं. कई सिनेमाघरों में तोड़-फोड़ किये गये और फिल्‍म पर बैन लगाने की मांग की.

उत्तर प्रदेश में भी जगह-जगह हिन्दू युवा वाहिनी तथा कुछ अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सिनेमाघरों के बाहर और अंदर प्रदर्शन तथा तोड़फोड़ की थी और अभिनेता आमिर खान के पुतले जलाये थे. फिल्‍म में आमिर खान के अलावा अनुष्‍का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, संजय दत्‍त, बोमन ईरानी और सौरभ तिवारी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है.