”अलोन” एक ”हॉरर” फिल्म से कहीं बढ़कर है: बिपाशा बसु

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु इनदिनों अपनी आगामी हॉरर फिल्‍म ‘अलोन’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. बिपाशा का कहना है कि ‘अलोन’ एक हॉरर फिल्म से कहीं बढ़कर है. यह फिल्म एक शादीशुदा जोड़े के रिश्ते और उनके संघर्षों को रेखांकित करता है.... भूषण पटेल ने इस फिल्म को निर्देशित किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 10:14 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु इनदिनों अपनी आगामी हॉरर फिल्‍म ‘अलोन’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. बिपाशा का कहना है कि ‘अलोन’ एक हॉरर फिल्म से कहीं बढ़कर है. यह फिल्म एक शादीशुदा जोड़े के रिश्ते और उनके संघर्षों को रेखांकित करता है.

भूषण पटेल ने इस फिल्म को निर्देशित किया है. इसमें मुख्य भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री के अलावा टीवी अभिनेता करण सिंह ग्रोवर मुख्‍य भूमिका में हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शक खासा पसंद कर रहे हैं. फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है जिसे दर्शकों ने जबरदस्‍त रिस्‍पांस दिया है. फिल्‍म की पूरी टीम ने फिल्‍म के रिलीज होने से पहले ही फिल्‍म की सक्‍सेस पार्टी मना ली है.

बिपाशा ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘अलोन’ मेरे लिए एक हॉरर फिल्म नहीं है. यह मेरे लिए एक भावुक प्रेम कहानी है. हमने अपनी भूमिका द्वारा एक यथार्थवादी प्रेम कहानी को दिखाने की कोशिश की है. ऐसा कोई भी शख्स जो कि शादीशुदा है या जो कभी किसी रिश्ते में रहा हो इसकी पहचान कर लेगा. फिल्म में रिश्तों के कई पहलुओं को दिखाया गया है इसलिए यह फिल्म सिर्फ सेक्सी ही नहीं है बल्कि इसमें बहुत गहराई भी है.’

आपको बता दें कि इस फिल्म में बिपाशा दोहरी भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी. वह जुडवा बहनों की भूमिका निभा रही हैं. यह फिल्म वर्ष 2007 में इसी नाम से बनी ‘थाई’ फिल्म का रिमेक है.बताया जा रहा है कि बिपाशा की अब तक की फिल्‍मों यह उनकी सबसे डरावनी फिल्‍म होगी.