”मर्डर” गर्ल मल्लिका के लिए आसान नहीं थी ”डर्टी पॉलिटिक्‍स”

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री मल्लिका शेरावत अपनी आगामी फिल्‍म ‘डर्टी पॉलिटिक्‍स’ को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. फिल्‍म को ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है. फिल्‍म में मल्लिका के अलावा नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर, ओम पुरी, आशुतोष राणा और राजपाल यादव मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म में मल्लिका एकदम अलग लुक में नजर आयींहैं.... फिल्‍म में मल्लिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 10:50 AM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री मल्लिका शेरावत अपनी आगामी फिल्‍म ‘डर्टी पॉलिटिक्‍स’ को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. फिल्‍म को ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है. फिल्‍म में मल्लिका के अलावा नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर, ओम पुरी, आशुतोष राणा और राजपाल यादव मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म में मल्लिका एकदम अलग लुक में नजर आयींहैं.

फिल्‍म में मल्लिका ने ओम पूरी के साथ कई सीन दिये हैं. वहीं इस बारे में मल्लिका का कहना है कि,’ ओमपुरी के साथ यह सीन्‍स करनें में मैं बहुत अनकंफर्टेबल थी. फिर ओम पुरी जी ने मुझे काफी प्रोत्साहित किया और आखि‍रकार सीन हो ही गया. उन्‍होंने मेरा पूरा साथ दिया.’

फिल्‍म में मल्लिका ने साड़ी पहनी है. वे गांव की एक लड़की के किरदार में हैं. मल्लिका ने बताया कि मैं एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हूं, जो कि बहुत ही लालची और महत्वाकांक्षी है. वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए कुछ भी कर सकती है. उसे क्‍या हासिल होगा क्‍या नहीं इसके लिए तो आपको फिल्‍म देखनी होगी.’

मल्लिका भारत की पहली अभिनेत्री हैं जिन्‍होंने सुपरस्‍टार जैकी चैन के साथ काम किया था. उन्‍होंने बॉलीवुड में फिल्‍म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ से अपने करियर की शुरुआतकी थी. मल्लिका ने फिल्‍म ‘मर्डर’ से दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाई थी. फिल्‍म में उनके आपोजिट इमरान हाशमी ने काम किया था.