मेरी कोई हद नहीं : राखी सांवत

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री राखीसावंतका कहना है कि एक कलाकार के तौर पर उनकी कोई हद नही हैं. वो फिल्‍मों में एक्‍सपोज करने को तैयार हैं. राखी इन दिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘मुबंई कान्‍ट डांस साला’ के प्रमोशन में खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में राखी मुख्‍य भूमिका निभा रही हैं.... राखी ने बताया कि उन्‍हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 12:43 PM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री राखीसावंतका कहना है कि एक कलाकार के तौर पर उनकी कोई हद नही हैं. वो फिल्‍मों में एक्‍सपोज करने को तैयार हैं. राखी इन दिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘मुबंई कान्‍ट डांस साला’ के प्रमोशन में खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में राखी मुख्‍य भूमिका निभा रही हैं.

राखी ने बताया कि उन्‍हें काफी समय से कोई काम नहीं मिल रहा था. खुद को इंडस्‍ट्री में बनाये रखने के लिए वे एक्‍सपोज करने के लिए भी तैयार हैं. राखी ने आगे कहा कि,’ मैं फिल्‍मी बैकग्राउंड से नहीं हूं. मेरा कोई सहारा नहीं है. मैं आज जो भी हूं अपनी मेहनत के बल पर हूं. मैं खुद को सीमित नहीं रख सकती और मेरी कोई सीमाएं नहीं हैं.’

सचिंद्र शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म को लेकर राखी खासा उत्‍साहित हैं. फिल्‍म में अपने रोल को लेकर राखी ने बताया कि,’ फिल्‍म में मेरा रोल बेहद दमदार है. मेरा फिल्‍म में निगेटिव शेड हैं. मैंने इससे पहले इस तरह का किरदार नहीं निभाया है. इसी स्क्रिप्‍ट मुझे बेहद पसंद आई थी. फिल्‍म दर्शकों को पसद आयेगी.’