बिपाशा-करण की ”अलोन” का ट्रेलर ”YOUTUBE” पर मचा रहा धमाल

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री बिपाशा बसु की आगामी हॉरर फिल्‍म ‘अलोन’ का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है. इस ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्‍त रिस्‍पासं मिल रहा है. फिल्‍म में बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर की जोड़ी धमाल मचा रही है. ‘अलोन’ का ट्रेलर यू-ट्यूब पर 9 दिसंबर को अपलोड़ किया गया था और अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 12:51 PM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री बिपाशा बसु की आगामी हॉरर फिल्‍म ‘अलोन’ का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है. इस ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्‍त रिस्‍पासं मिल रहा है. फिल्‍म में बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर की जोड़ी धमाल मचा रही है. ‘अलोन’ का ट्रेलर यू-ट्यूब पर 9 दिसंबर को अपलोड़ किया गया था और अब तक इसे 40 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

दर्शकों के रिस्‍पांस का देख‍कर बिपाशा बेहद खुश है. बताया जा रहा है कि यह फिल्‍म बिपाशा की अब तक की सबसे ज्‍यादा डरावनी फिल्‍म होगी. दोनों की जोड़ी पहली बार एकसाथ पर्दे पर नजर आ रही है. फिल्‍म की कहानी दो जुड़वा बहनों पर आधारित है. दोनों ही किरदार बिपाशा ने निभाया है. ट्रेलर बेहद ही डरावना है.

वहीं बिपाशा ने इस बात की उम्‍मीद नहीं की थी कि शाहरुख और आमिर के फिल्‍मों के ट्रेलर की तरह ‘अलोन’ का ट्रेलर भी दर्शकों के बीच इतना लो‍कप्रिय हो जायेगा. बिपाशा ने अपनी इस खुशी को ट्विटर पर भी शेयर किया है. उन्‍होंने लिखा कि,’ ‘हमारी फिल्म ‘अलोन’ के ट्रेलर ने सबसे तेज 40 लाख का आंकड़ा पार किया है! Woohoo! .’ वहीं करण सिंह के साथ उनके इश्क के चर्चे हैं.’

बिपाशा ने कहा था कि उन्‍हें ‘क्‍वीन ऑफ हॉरर’ कहलाने से कोई एतराज नहीं है. दर्शकों को अगर मेरी हॉरर फिल्‍में पसंद आती है तो मेरे लिए इससे बडी खुशी की बात और कोई नहीं हो सकती. फिल्‍म दर्शकों को पसंद आनी चाहिए.