”ए दिल है मुश्किल” में ऐश्‍वर्या का रोल अलग और नया है : अनुष्‍का शर्मा

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा, पूर्व मिस वर्ल्‍ड रह चुकी ऐश्‍वर्या राय के साथ पहली बार सिल्‍वर स्‍क्रीन पर नजर आयेंगी. जी हां दोनों निर्माता-निर्देशक करण जौहर की आगामी फिल्‍म ‘ए दिल है मुश्किल’ में साथ काम कर रही हैं. अनुष्‍का ऐश्‍वर्या के साथ काम करने को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. उनका कहना है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 12:05 PM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा, पूर्व मिस वर्ल्‍ड रह चुकी ऐश्‍वर्या राय के साथ पहली बार सिल्‍वर स्‍क्रीन पर नजर आयेंगी. जी हां दोनों निर्माता-निर्देशक करण जौहर की आगामी फिल्‍म ‘ए दिल है मुश्किल’ में साथ काम कर रही हैं. अनुष्‍का ऐश्‍वर्या के साथ काम करने को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. उनका कहना है कि मुझे बेहद खुशी हो रही है कि ऐश्‍वर्या दोबारा फिल्‍मों में लौट रही हैं.

फिल्‍म में अनुष्‍का शर्मा, ऐश्‍वर्या राय के अलावा रणबीर कपूर भी मुख्‍य भूमिका में हैं. वहीं अनुष्‍का और रणबीर फिल्‍म ‘बॉम्‍बे वेलवेट’ में भी सा‍थ काम कर चुके हैं. फिल्‍म अगले साल रिलीज होगी. करण फिल्‍म में विलेन के किरदार में नजर आयेंगे. वहीं अनुष्‍का का कहना है कि, ‘ मैं करण और रणबीर के साथ दोबारा काम करने को लेकर उत्‍साहित हूं. फिल्‍म में ऐश्‍वर्या का रोल एकदम अलग और नया है. मुझे खुशी है कि वे दोबारा फिल्‍मों में लौट रही हैं.’

अनुष्‍का इन दिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीके’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में अनुष्‍का के अलावा आमिर खान, सुशांत सिंह राजपूत और संजय दत्‍त मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म 19 दिसंबर को रिलीज हो रही है. वहीं दूसरी ओर रणबीर कपूर अपनी आगामी फिल्‍म ‘रॉय’ के प्रमोशन में व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में रणबीर एक चोर की भूमिका निभायेंगे. फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है.