अनुष्‍का ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा मेरा और विराट का रिश्‍ता मनोरंजन का विषय नहीं

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा ने अपने और मशहुर क्रिकेटर विराट कोहली के बीच रिश्‍ते को लेकर चुप्‍पी तोड़ी है. दोनों के बीच का रिश्‍ता किसी से छुपा नहीं है. अनुष्‍का का कहना है कि उनके और विराट का संबंध कोई मनोरंजन को विषय नहीं है. मैं इस बारे में सार्वजनिक तौर से कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 12:56 PM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा ने अपने और मशहुर क्रिकेटर विराट कोहली के बीच रिश्‍ते को लेकर चुप्‍पी तोड़ी है. दोनों के बीच का रिश्‍ता किसी से छुपा नहीं है. अनुष्‍का का कहना है कि उनके और विराट का संबंध कोई मनोरंजन को विषय नहीं है. मैं इस बारे में सार्वजनिक तौर से कुछ भी नहीं कहना चाहती.

अनुष्‍का का कहना है कि, ‘ हम दोनों में से कोई भी इस बात को छुपा नहीं रहा है. हम दोनों सामान्‍य रूप से जी रहे हैं लेकिन हम दोनों इस रिश्‍ते के बारे में कोई बात नहीं करना चाहते. अगर आप लोग हमें एक साथ देख लेते हैं तो हम कुछ भी छिपायेंगे नहीं. मैं अपने बारे में अपने खास दोस्‍तों से साझा करुंगी न कि पूरी दुनियां से.’

अनुष्‍का फिलहाल अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीके’ के प्रामोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त है. फिल्‍म में अनुष्‍का के अलावा आमिर खान, सुशांत सिंह राजपूत और संजय दत्‍त मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में अनुष्‍का का लुक एकदम अलग है. वे एक टॉमबॉय के लुक में नजर आयेंगी. अनुष्‍का का किरदार एक पत्रकार का होगा. इससे पहले अनुष्‍का फिल्‍म ‘जब तक है जान’ में पत्रकार के रूप में नजर आई थी.