भविष्‍य की सर्वाधिक दिलचस्‍प अभिनेत्री है जैकलीन : मिलन लुथरिया

फिल्‍म निर्देशक मिलन लुथरिया ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज को भविष्‍य की सर्वाधिक दिलचस्‍प अभिनेत्रियों में से एक बताया है. उनकी इच्‍छा है कि वे आपनी आगामी फिल्‍म में जैकलीन के साथ काम करें. इससे पहले लुथरिया ने ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ और ‘द डर्टी पिक्चर’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.... 29 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 10:35 AM

फिल्‍म निर्देशक मिलन लुथरिया ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज को भविष्‍य की सर्वाधिक दिलचस्‍प अभिनेत्रियों में से एक बताया है. उनकी इच्‍छा है कि वे आपनी आगामी फिल्‍म में जैकलीन के साथ काम करें. इससे पहले लुथरिया ने ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ और ‘द डर्टी पिक्चर’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.

29 वर्षीय जैकलीन ने वर्ष 2009 में फिल्‍म ‘अलादीन’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी. लुथरिया जैकलीन से बेहद प्रभावित हैं. वे कहते है कि,’ य‍ह भविष्‍य की सर्वाधिक दिलचस्‍प अभिनेत्रियों में से एक है.’ हाल में ही जैकलीन फिल्‍म ‘किक’ में नजर आई थी.

फिल्‍म ‘किक’ में जैकलीन के आपोजिट सलमान खान थे. लुथरिया जैकलीन की असफल फिल्‍मों को भूल चुके हैं. उनका कहना है कि,’ मैंने ‘किक’ में जैकलीन का काम देखा. यह उनके लिए एक नई शुरूआत थी. अगर हम दोनों किसी फिल्‍म में साथ काम कर पाए तो मुझे बेहद खुशी होगी.’

फिल्‍म ‘किक’ में सलमान-जैकलीन के अलावा रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्दकी और मिथुन चक्रवती भी मुख्‍य भूमिकाओं में थे. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. फिलहाल जैकलीन फिल्‍म ‘रॉय’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में उनके अलावा रणवीर कपूर और अर्जुन रामपाल भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म में जैकलीन डबल रोल में नजर आयेंगी.