फिर से दर्शकों पर अपनी आवाज का जादू चलाएंगी आलिया भट्ट

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री आलिया भट्ट फिर एक बार दर्शकों को अपनी आवाज से मंत्रमुग्‍ध कर सकती हैं. आलिया फिल्‍म ‘रॉक ऑन’ की सीक्‍वल में काम करने जा रही हैं. इससे पहले आलिया ‘हाईवे’ और ‘हंप्‍टी शर्मा की दुल्‍हानियां’ में गाना गा चुकीं हैं जिसे दर्शकों ने खासा पसंद किया था. इससे पहले फिल्‍म ‘रॉक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 4:54 PM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री आलिया भट्ट फिर एक बार दर्शकों को अपनी आवाज से मंत्रमुग्‍ध कर सकती हैं. आलिया फिल्‍म ‘रॉक ऑन’ की सीक्‍वल में काम करने जा रही हैं. इससे पहले आलिया ‘हाईवे’ और ‘हंप्‍टी शर्मा की दुल्‍हानियां’ में गाना गा चुकीं हैं जिसे दर्शकों ने खासा पसंद किया था. इससे पहले फिल्‍म ‘रॉक ऑन’ में फरहान अख्‍तर ने सारे गाने खुद गाए थे.

फिल्म के निर्देशक आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर के नाम पर काफी कंफ्यूज्ड थे, लेकिन बाद में आलिया का चयन किया गया. आलिया फिल्‍म में सारे गाने खुद गाने वाली हैं. आलिया ने फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को खासा पसंद किया था.

बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं जो अभिनय के साथ-साथ गायन के क्षेत्र में भी आगे बढ रहे हैं. श्रद्धा कपूर, अली जफर, सलमान खान और आयुष्‍मान खुराना कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्‍होंने अपनी फिल्‍मों में गाया है. वहीं निर्देशक होमी अदजानिया की आगामी फिल्‍म में आलिया भट्ट और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बड़ेपर्दे पर एक साथ रोमांस करते नजर आ सकते हैं.