विराट नहीं करेंगे अनुष्‍का संग अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत

खबरें आ रहीं थी कि यशराज बैनर के द्वारा बनाई जा रही फिल्‍म में अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली साथ होंगे. लेकिन वाईआरएफ प्रोडक्‍शन हाउस ने साफ किया है कि विराट अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत अनुष्‍का शर्मा के साथ नहीं करेंगे.... वहीं इस खबर से उनके प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 3:27 PM

खबरें आ रहीं थी कि यशराज बैनर के द्वारा बनाई जा रही फिल्‍म में अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली साथ होंगे. लेकिन वाईआरएफ प्रोडक्‍शन हाउस ने साफ किया है कि विराट अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत अनुष्‍का शर्मा के साथ नहीं करेंगे.

वहीं इस खबर से उनके प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी है. वाईआरएफ के आधिकारिक ट्विटर पर ट्वीट किया है और लिखा है कि,’ वाईआरएफ की अगली फिल्‍म में अनुष्‍का के साथ विराट नहीं होंगे.’ वहीं अनुष्‍का ने वर्ष 2008 में इसी बैनर तले बनी फिल्‍म ‘रब ने बना दी जोडी’ में काम किया था. फिल्‍म में अनुष्‍का के आपोजिट शाहरुख खान थे.

वहीं अनुष्‍का इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीके’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त है. फिल्‍म में अनुष्‍का के अलावा आमिर खान, सुशांत सिंह राजपूत और संजय दत्‍त मुख्‍य भूमिकाओं में है. फिल्‍म में अनुष्‍का एक अलग ही लुक में नजर आयेंगी.

यशराज फिल्म प्रोडक्शन हाउस हमेशा से रोमांटिक फिल्मों के लिए जाना जाता है. यशराज ने ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’, ‘जब तक है जान’, ‘वीरजारा’ और ‘दिल तो पागल है’ जैसी सुपरहिट फिल्‍में दी है. दर्शकों ने इन फिल्‍मों को खासा पसंद किया था.