15 मई को रणबीर-अनुष्‍का की ”बॉम्‍बे वेलवेट” होगी प्रदर्शित

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा की फिल्‍म ‘बॉम्‍बे वेलवेट’ अगले साल 15 मई को रिलीज होगी. फिल्‍म के निर्देशक अनुराग कश्‍यप का कहना है कि फिल्‍म के अधूरे काम को पूरा करने में थोडा वक्‍त लगा लेकिन अब इसके प्रदर्शन की तारीख तय कर दी गई है.... फिल्‍म ‘बॉम्‍बे वेलवेट’ फैंटम फिल्‍मस् […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 3:42 PM

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा की फिल्‍म ‘बॉम्‍बे वेलवेट’ अगले साल 15 मई को रिलीज होगी. फिल्‍म के निर्देशक अनुराग कश्‍यप का कहना है कि फिल्‍म के अधूरे काम को पूरा करने में थोडा वक्‍त लगा लेकिन अब इसके प्रदर्शन की तारीख तय कर दी गई है.

फिल्‍म ‘बॉम्‍बे वेलवेट’ फैंटम फिल्‍मस् द्वारा निर्मित और फॉक्‍स स्‍टार स्‍टूडियो की पेशकश है. फॉक्‍स स्‍टार स्‍टूडियोज के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि ‘बॉम्‍बे वेलवेट’ मुबंई की पृष्‍ठभूमि पर बनी प्रेम कहानी है. यह बेहद ही खूबसूरत फिल्‍म है. यह दर्शकों को पसंद आयेगी.

इस फिल्‍म की एक और खास बात यह है कि फिल्‍म में रणबीर-अनुष्‍का के अलावा निर्माता-निर्देशक करण जौहर भी मुख्‍य भूमिका में है. वहीं रणबीर इन दिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘रॉय’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त है. फिल्‍म में रणबीर के साथ जैकलीन फर्नाडीज और अर्जुन रामपाल भी मुख्‍य भूमिका में है.

अनुष्‍का शर्मा फिलहाल आगामी 19 दिसंबर को आ रही फिल्‍म ‘पीके’ के प्रमोशन में व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में अनुष्‍का के साथ आमिर खान नजर आयेंगे. अनुष्‍का ने ‘पीके’ में पत्रकार का किरदार निभाया है.