शादी से पहले ही सलमान की बहन ने किया ससुराल में गृह प्रवेश, 18 नवंबर…

जानेमाने अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता खान की शादी इनदिनों चर्चे में है. अर्पिता की शादी 18 नवंबर को है लेकिन शादी से पहले ही गृह प्रवेश वाली रस्‍म निभा दी गई. अर्पिता 18 नवंबर को आयुष शर्मा के साथ परिणय सूत्र में बंध जाएंगी. शादी हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में होगी. वहीं खबरें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 11:49 AM

जानेमाने अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता खान की शादी इनदिनों चर्चे में है. अर्पिता की शादी 18 नवंबर को है लेकिन शादी से पहले ही गृह प्रवेश वाली रस्‍म निभा दी गई. अर्पिता 18 नवंबर को आयुष शर्मा के साथ परिणय सूत्र में बंध जाएंगी. शादी हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में होगी. वहीं खबरें आ रही है कि अर्पिता आयुष के दिल्‍ली वाले घर में आई थी.

अर्पिता के घर में आने से ससुरालवालों ने उनका स्‍वागत किया था. आयुष की मां ने पारंपरिक तरीके से आरती उतारकर टीका लगाया और अपनी होनेवाली नई दुल्‍हन का स्‍वागत किया था. फिलहाल आयुष और अर्पिता के परिवार वाले शादी की तैयारियों को लेकर खासा व्‍यस्‍त है.

18 नवंबर को शादी के बाद 21 नवंबर को शानदार रिस्‍पेशन का आयोजन किया जायेगा. इस रिसेप्‍शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण दिया गया है. मोदी के अलावा शादी में और कई बडी हस्तियां शामिल होगी. आमिर खान, कैटरीना कैफ, ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान, करीना कपूर, धर्मेद्र, हेमा मालिनी, करण जौहर, डेविड धवन और कुछ अन्य फिल्मी हस्तियों ने भी शादी में आने के लिए हामी भर दी है.