विराट से सगाई की खबरों से परेशान अनुष्‍का ने की सीधे फैंस से बात

पिछले कई दिनों से जानेमाने किक्रेट खिलाडी विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा के एक दूसरे के करीब आने की खबरें आ रही है. लेकिन अनुष्‍का इस बात से बेहद परेशान है. मीडियो को जवाब देने के बजाय उन्‍होंने अपने प्रशसंकों से बात की और कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. ये झूठी अफवाह है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 11:20 AM

पिछले कई दिनों से जानेमाने किक्रेट खिलाडी विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा के एक दूसरे के करीब आने की खबरें आ रही है. लेकिन अनुष्‍का इस बात से बेहद परेशान है. मीडियो को जवाब देने के बजाय उन्‍होंने अपने प्रशसंकों से बात की और कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. ये झूठी अफवाह है.

अनुष्‍का ने प्रशंसकों से सीधे फेसबुक के जरिए बात की. वीडियो चैटिंग के माध्‍यम से अनुष्‍का ने कहा कि,’ मैं अभी एंगेज्‍ड नहीं हूं. मेरे बारे में कई तरह की अफवाह फैलाई जा रही है. मेरी अभी कोई सगाई नहीं हो रही है. मैं इस बारे में मीडिया से बात नहीं कर सकती मैं सीधे अपने प्रशंसकों से जुड रहीं हूं.’

अनुष्‍का ने आगे यह भी बताया कि वो फिलहाल अपने काम में बेहद व्‍यस्‍त है. सारी अफवाहें बेबुनियाद है. मेरा पूरा फोकस अभी अपने काम में है. अनुष्‍का ने फेसबुक मैसेंजर के जरिए अपने प्रशंसकों से बात करते हुए कहा कि वो अभी मंगनी के बारे में कुछ नहीं सोच रही है.

फिलहाल अनुष्‍का अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीके’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त है. फिल्‍म में आमिर खान, सुशांत सिंह राजपूत और संजय दत्‍त भी मुख्‍य भूमिका में है. अनुष्‍का ने फिल्‍म में पत्रकार की भूमिका निभाई है. फिल्‍म में अनुष्‍का का लुक एकदम अलग है. फिल्‍म ने शुरु से ही सुर्खियों में है.