”पीके” का गाना रिलीज, आमिर अनुष्‍का बोले ”वेस्‍ट ऑफ टाईम…”

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीके’ को लेकर खासा उत्‍साहित है. वहीं दर्शकों के लिए ये संस्‍पेंस अभी भी बरकरार है कि आमिर फिल्‍म में कौन सी भूमिका निभा रहें है. फिल्‍म का दूसरा गाना ‘वेस्‍ट ऑफ टाइम…’ गाना आ चुका है. गाने में अनुष्‍का और आमिर साथ-साथ नजर आ रहें है.... इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 5:42 PM

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीके’ को लेकर खासा उत्‍साहित है. वहीं दर्शकों के लिए ये संस्‍पेंस अभी भी बरकरार है कि आमिर फिल्‍म में कौन सी भूमिका निभा रहें है. फिल्‍म का दूसरा गाना ‘वेस्‍ट ऑफ टाइम…’ गाना आ चुका है. गाने में अनुष्‍का और आमिर साथ-साथ नजर आ रहें है.

इससे पहले आमिर की फिल्‍म ‘पीके’ का एक और गाना आ चुका है. इस गाने में संजय दत्‍त और आमिर खान नजर आये है. गाने के बोल थे ‘ठर्की छोकरो’. आमिर ने इस फिल्‍म की शूटिंग के दौरान 100 से अधिक पान खाये है.

फिल्‍म अपने पहले पोस्‍टर की वजह से विवादों में घिर गई थी. पोस्‍टर में आमिर एक रेलवे ट्रैक पर बिना कपडों के खडे है और हाथ में ट्रांजिस्‍टर थाम रखा है. दर्शकों के लिए आमिर ने कई क्‍लू दिये है. लेकिन अ‍भी भी संस्‍पेंस बरकरार है.

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में आमिर बिल्‍कुल अलग अंदाज में नजर आ रहें है. फिल्‍म का ट्रेलर लांच हो चुका है जिसमें आमिर का लुक एकदम हटके है. आमिर ने बताया भी था कि 25 साल के कैरियर में अभी तक उनकी यह सबसे चुनौतीभरी फिल्‍म थी. फिल्‍म 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ रही है.