अनुष्‍का ने लांच किया ”सपोर्ट माई स्‍कूल”, कहा ”अच्‍छी पहल…”

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा ने ‘सपोर्ट माई स्‍कूल’ को तीसरा संस्‍करण लांच किया. इस अभियान का उद्देश्‍य स्‍कूलों में पानी, शौचालय और खेल की सुविधा मुहैया कराना है. इसके अलावा स्‍कूल में स्‍वच्‍छ पर्यावरण भी मुहैया करवाना है.... ‘सपोर्ट माई स्कूल’ अभियान के तीसरे संस्करण को गुरूवार को हरियाणा के नूह जिले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 5:09 PM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा ने ‘सपोर्ट माई स्‍कूल’ को तीसरा संस्‍करण लांच किया. इस अभियान का उद्देश्‍य स्‍कूलों में पानी, शौचालय और खेल की सुविधा मुहैया कराना है. इसके अलावा स्‍कूल में स्‍वच्‍छ पर्यावरण भी मुहैया करवाना है.

‘सपोर्ट माई स्कूल’ अभियान के तीसरे संस्करण को गुरूवार को हरियाणा के नूह जिले के सोंख गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में लांच किया गया. इस मौके पर अनुष्का शर्मा ने बच्‍चों से बाते की और उनके साथ बाल दिवस भी मनाया. अनुष्‍का बच्‍चों से मिल कर बेहद खुश नजर आई.

वहीं अनुष्‍का शर्मा ने इस मौके पर कहा कि,’ मैं इस स्‍कूल में आ कर इन बच्‍चों से मिलकर बेहद खुश हूं. मुझे इनके साथ बाल दिवस मनाने में बहुत मजा आया. बच्‍चों के साथ वक्‍त गुजारना अच्‍छा लगता है. वहीं इस अभियान ने इस स्‍कूल में एक नई जान दी है.’

अनुष्‍का ने आगे बताया कि,’ ऐसे अभियान से स्‍कूलों को एक नई दिशा मिलेगा. बच्‍चों के लिए पानी, शौचालय, खेल सुविधाएं, पुस्‍तकालय और अच्‍छे पर्यावरण की सुविधा मुहैया कराना एक बहुत अच्‍छी पहल है. ऐसी पहल से शिक्षा को बढावा मिलेगा.’