”रंगरसिया” के सामने ”द शौकीन्‍स” ने टेके घुटने…

बॉलीवुड फिल्‍म ‘रंगरसिया’ फिल्‍म के रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों में थी. फिल्‍म को रिलीज होने के लिए पांच साल को इंतजार करना पडा. फिल्‍म में रणदीप हुड्डा और नंदना सेन मुख्‍य भूमिकाओं में है. नंदना सेन ने फिल्‍म में बेहद सेक्‍सी और बोल्‍ड सीन दिये है. नंदना ने फिल्‍म में कपडे उतारकर दर्शकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2014 5:27 PM

बॉलीवुड फिल्‍म ‘रंगरसिया’ फिल्‍म के रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों में थी. फिल्‍म को रिलीज होने के लिए पांच साल को इंतजार करना पडा. फिल्‍म में रणदीप हुड्डा और नंदना सेन मुख्‍य भूमिकाओं में है. नंदना सेन ने फिल्‍म में बेहद सेक्‍सी और बोल्‍ड सीन दिये है. नंदना ने फिल्‍म में कपडे उतारकर दर्शकों को हैरान कर दिया है.

नंदना इससे पहले भी कई बॉलीवुड फिल्‍मों में काम कर चुकी है. नंदना सेन नोबेल पुरस्‍कार विजेता अमर्त्‍य सेन की बेटी है. फिल्‍म में कई उत्‍तेजक सीन भी है. इस फिल्‍म ने रिलीज होने के बाद अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘द शौकीन्‍स’ को पछाड दिया है. ‘रंगरसिया’ को दर्शकों ने पसंद किया है. दर्शकों को बोल्‍ड रंग‍रसिया पसंद आ रही है. वहीं अक्षय की फिल्‍म एक कॉमेडी फिल्‍म है. लीसा हेडन भी उनके साथ है.

फिल्‍म में रणदीप हुड्डा ने मशहूर चित्रकार राजा रवि वर्मा का किरदार निभाया है. वहीं नंदना सेन ने एक देवदासी का किरदार निभाया है. कुछ दिनों पहले ही फिल्‍म का अनसेंसर्ड वीडियों लीक हुआ था जिसे दर्शकों पर कहद ढा दिया. फिल्म के कुछ रोमांटिक, हॉट वीडियो भी लीक हुए हैं जिन्हें यू ट्यूब पर लाखों हिट्स मिल रहे हैं.

नंदना ने खुल कर अंग प्रदर्शन किया है. वहीं रणदीप पहली बार इस तरह की भूमिका में नजर आये है. इससे पहले वे फिल्‍म ‘किक’ में एक पुलिसवाले के किरदार में नजर आये थे. दर्शकों ने नंदना और रणदीप के बीच रोमांस को काफी सराहा है. दोनों की जबरदस्‍त कैमेस्‍ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया है.

केतन मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म के बारे में रणदीप का कहना है कि,’ फिल्‍म तब तक पूर्ण नहीं मानी जाती जब तक उसकी आलोचनात्‍मक समीक्षाएं नहीं होती. मैं केतन को लेकर बेहद खुश हूं कि आखिरकार लंबे इंतजार के बाद फिल्‍म रिलीज हो ही गई. फिल्‍म 100 साल पुरानी है और दर्शकों को पसंद आ रही है.’