आमिर हुए संजय दत्‍त से प्रभावित, कहा उनका साथ सुकून भरा

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीके’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त है. आमिर इस फिल्‍म में पहली बार अभिनेता संजय दत्‍त के साथ काम किया है. आमिर को कहना है कि संजय के साथ काम करके उन्‍हें बहुत अच्‍छा लगा. वे उनके बडे भाई जैसे है. संजय फिल्‍म में आमिर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2014 3:47 PM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीके’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त है. आमिर इस फिल्‍म में पहली बार अभिनेता संजय दत्‍त के साथ काम किया है. आमिर को कहना है कि संजय के साथ काम करके उन्‍हें बहुत अच्‍छा लगा. वे उनके बडे भाई जैसे है. संजय फिल्‍म में आमिर के दोस्‍त भैरो सिंह की भूमिका में है.

आमिर ने कहा कि,’ संजय के साथ काम करने का अनुभव बहुत सुकून भरा था. वो बहुत ही अच्‍छे इन्‍सान है. एक्टिंग के दौरान उनके साथ बहुत मजा आया. शूटिंग के दौरान उनका स्‍वभाव बहुत ही मिलनसार होता है. उनके साथ काम करने का अनुभव यादगार रहेगा. मुझे उनके साथ काम करके बहुत अच्‍छा लगा.’

वहीं आमिर ने यह भी बताया कि,’ फिल्‍म की पूरी टीम संजय दत्‍त के लिए एक विशेष स्‍क्रीनिंग का आयेजन करने की कोशिश करेंगे. आपको बता दें कि अभी वर्तमान में संजय दत्‍त यरवदा सेंट्रल जेल में बंद है. आमिर फिल्‍म के पोस्‍टरों से पहले ही दर्शकों के बीच छाये हुए है. दर्शकों के लिए हरएक पोस्‍टर में आमिर ने क्‍लू छोडा है.

आमिर ने कहा, हम लोग संजय के लिए एक स्क्रीनिंग का आयोजन करना चाहते हैं. इसके लिए मैं और राजू आधिकारिक तौर पर अधिकारियों से अनुमति प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं. अगर वे हमें इसकी इजाजत देंगे, तो हमें बहुत खुशी होगी. फिल्‍म में अनूष्‍का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत भी मुख्‍य भूमिकाओं में है.

फिल्‍म का टीजर दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है. टीजर में वे बेहद नटखट नजर आ रहे है. टीजर बेहद कॉमेडी भरा है. आमिर ने बताया था कि उनके सभी पोस्‍टरों में फिल्‍म की स्‍टोरी छिपी है. दर्शकों को आमिर ने संस्‍पेंस में डाल रखा है. अब फिल्‍म आने के बाद ही लगता है कि इस संस्‍पेंस से पर्दा उठेगा.