जानें, बॉलीवुड की टॉप बोल्ड हीरोइनों को

किसी जमाने में बॉलीवुड की अभिनेत्रियां शरमाती-सकुचाती थी, लेकिन यह बीते जमाने की बात हो गयी. आज बॉलीवुड की अभिनेत्रियां बोल्ड हैं. वे किसी तरह का अभिनय करने से गुरेज नहीं करतीं. यहां तक कि वे बेड सीन और किसिंग सीन से भी परहेज नहीं करती हैं. लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि बॉलीवुड […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 31, 2014 4:52 PM

किसी जमाने में बॉलीवुड की अभिनेत्रियां शरमाती-सकुचाती थी, लेकिन यह बीते जमाने की बात हो गयी. आज बॉलीवुड की अभिनेत्रियां बोल्ड हैं. वे किसी तरह का अभिनय करने से गुरेज नहीं करतीं. यहां तक कि वे बेड सीन और किसिंग सीन से भी परहेज नहीं करती हैं.

लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि बॉलीवुड की बालाएं मात्र यही कर रहीं हैं. बॉलीवुड की अभिनेत्रियां चुनौतीपूर्ण अभिनय भी कर रहीं हैं. नये तरह के किरदार को निभाना उनके लिए चुनौती के समान है. आइए जानें बॉलीवुड की टॉप बोल्ड हीरोइनों को :-

प्रियंका चोपड़ा : अंदाज फिल्म से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली प्रियंका चोपड़ा आज अपने कैरियर के पिक पर है. उन्होंने फैशन, एतराज,मैरीकॉम और बरफी जैसी फिल्में करके बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनायी है.

जैकलीन फर्नांडीस :अलादीन मूवी से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली जैकलीन ने हाउस मूवी से इंडस्ट्री में अपनी जगह बनायी. जैकलीन ने मर्डर और किक जैसी फिल्मों में भी काम किया है.

https://www.youtube.com/watch?v=9p3BU9pruGc

कंगना रनाउत : गैंगस्टर मूवी से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली कंगना ने पहले ही फिल्म में बोल्ड इमेज बना लिया था. उन्होंने कई अच्छी फिल्में कीं जिनमें फैशन, रिवाल्वर रानी, क्वीन और गैंगस्टर जैसी फिल्में कीं.

करीना कपूर : करीना ने रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखा था और आज वे बॉलीवुड की क्वीन मानी जातीं हैं. उन्होंने कई ऐसी फिल्में की जो बॉलीवुड में मिसाल बन गयीं. हीरोइन, रिफ्यूजी, एतराज,जब वी मेट और मुझसे दोस्ती करोगे और कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्में की है.

https://twitter.com/iPoonampandey/status/527077447607390208

पूनम पांडेय : किसी भी फिल्म में काम करने से पहले बोल्ड इमेज बनाने वाली पूनम पांडेय को आज पूरा बॉलीवुड जानता है. उन्होंने नशा फिल्म में अभिनय किया है. उसकी आने वाली फिल्म कामसूत्र है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है.

Next Article

Exit mobile version