”पीके” के लिए आमिर ने कहा ”वे कपडे दीजिए जो आप पहने चुके है…”

बॉलीवुड के जोनमाने अभिनेता आमिर खान अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीके’ को लेकर खासा उत्‍साहित है. इसके लिए उन्‍होंने काफी मेहनत भी की है. फिल्‍म में आमिर ने लोगो से लेकर पुराने कपडे पहने है. आमिर ने प्रिटेंड कपडों में नजर आये है. इसके लिए फिल्‍म की टीम ने लोगों से अनुरोध किया कि वो पैसों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 12:41 PM

बॉलीवुड के जोनमाने अभिनेता आमिर खान अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीके’ को लेकर खासा उत्‍साहित है. इसके लिए उन्‍होंने काफी मेहनत भी की है. फिल्‍म में आमिर ने लोगो से लेकर पुराने कपडे पहने है. आमिर ने प्रिटेंड कपडों में नजर आये है. इसके लिए फिल्‍म की टीम ने लोगों से अनुरोध किया कि वो पैसों या नई शर्ट के बदले वह शर्ट उन्हें दे जो वो पहन चुके हैं. प्रशंसकों को और क्‍या चाहिए, उन्‍होंने भी खुश होकर कपडे दे दिये. राजकुमार हिरानी और आमिर इस कलेक्‍शन को देखकर बेहद खुश हुए.

आमिर नए-नए पोस्‍टरों से दर्शकों को हैरान कर रहें है. उन्‍होंने अपने किरदार को अभी भी छुपा कर रखा है. दर्शक उनके रोल के बारे में जानने के लिए उत्‍सुक है लेकिन आमिर अभी इस राज से पर्दा नहीं उठाना चाहते. फिल्‍म में आमिर खान, अनुष्‍का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत और संजय दत्‍त भी मुख्‍य भूमिकाओं में है.

‘पीके’ 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ रही है. आमिर ने अपने पहले पोस्‍टर से सबको हैरान कर दिया था. पोस्‍टर में वे एक रेलवे ट्रैक पर नंगे खडे है और हाथ में एक ट्रांजिस्‍टर लिए हुए थे जिससे उन्‍होंने अपनी इज्‍जत बचाई है. यह पोस्‍टर विवादों में भी था लेकिन आमिर ने इसे फिल्‍म की कहानी बताया. इस न्‍यूड पोस्‍टर के लिए आमिर तैयार थे. इसके अलावा वे ‘धूम 3’ की तैयारी भी कर रहें थे.

आमिर किसी भी रोल को निभाने के लिए उस एक्‍ट में अपनी जान डाल देते है. आमिर का नाम पीके है लेकिन इसमें भी राज है. आमिर अपने कई अवतारों में अलग-अलग पोस्‍टरों में नजर आये है. फिल्‍म की शूटिंग के दौरान उन्‍होंने लगभग 100 से अधिक पान भी खाये. आमिर ने बताया कि,’ मैं पान खाने का आदी नहीं हूं. लेकिन मैंने फिल्‍म के हर सीन में पान चबाया है. हमने सेट पर पानवाले को भी बुलाया था.’ पान खाते हुए आमिर को टीजर में देखा जा सकता है. उनके होंठ भी पान से रंगे हुए है.

वहीं फिल्‍म में भोजपूरी टच भी दिया गया है. आमिर को भोजपूरी भाषा बोलते हुए दिखाया गया है. ट्ाइम्‍स ऑफ इंडिया के मुताबिक आमिर ने भोजपुरी सीखने के लिए टीवी लेखिका शांति भूषण से ट्रेनिंग ली है. वहीं आमिर को इस भाषा से बेहद प्‍यार है और आमिर को ‘टुकुर टुकुर’ शब्‍द बेहद अच्‍छा लगता है. आमिर फिल्‍म में नटखट रूप में दिख रहें है.

आमिर खान और राजकुमार हिरानी की जोडी एक और बार साथ है. इससे पहले दोनों ने फिल्‍म ‘3 इडियट्स’ में साथ काम किया था. ‘पीके’ में संजय दत्‍त भी नजर आ रहें है. संजय एक पोस्‍टर में राजस्‍थानी पारंपरिक परिधान में नजर आये थे. साथ में आमिर खान भी थे. आमिर हर बार अपनी फिल्‍मों में नये लुक में सामने आते है. कभी ‘गजनी’ बनकर तो कभी ‘धूम 3’ के चोर बनकर.