डूबते आशीष विद्यार्थी को पुलिस का सहारा, मनोज वाजपेयी ने किया सैल्यूट

रायपुर : बॉलीवुड के अभिनेता आशीष विद्यार्थी बॉलीवुड डायरी फिल्म की शूटिंग के दौरान डूबते-डूबते बचे हैं. घटना तब घटी जब 52 वर्षीय अभिनेता शिवनाथ नदी में शूटिंग कर रहे थे. ... शूटिंग के दौरान वे फिसल गये और नदी में डूबने लगे. उन्हें डूबता देखकर कांस्टेबल विकास सिंह ने पानी में छलांग लगा दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 12:36 PM

रायपुर : बॉलीवुड के अभिनेता आशीष विद्यार्थी बॉलीवुड डायरी फिल्म की शूटिंग के दौरान डूबते-डूबते बचे हैं. घटना तब घटी जब 52 वर्षीय अभिनेता शिवनाथ नदी में शूटिंग कर रहे थे.

शूटिंग के दौरान वे फिसल गये और नदी में डूबने लगे. उन्हें डूबता देखकर कांस्टेबल विकास सिंह ने पानी में छलांग लगा दी और उन्हें बचाया.

अभिनेता मनोज वाजपेयी ने इस बारे में ट्वीट करने जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि मेरे मित्र आशीष विद्यार्थी को एक पुलिस वाले ने डूबने से बचाया है. मैं उस पुलिस वाले को सैल्यूट करता हूं.