Kartik Aaryan: पवन सिंह के ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर डांस कर कार्तिक आर्यन ने लूट ली महफिल, बहन की संगीत का वीडियो वायरल

Kartik Aaryan: ग्वालियर में बहन कृतिका की संगीत में कार्तिक आर्यन ने पवन सिंह के ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर धमाकेदार डांस कर महफिल लूट ली. उनका देसी अंदाज और एनर्जी से भरा परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

By Pushpanjali | December 8, 2025 1:41 PM

Kartik Aaryan ग्वालियर में अभिनेता कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी की शादी का जश्न धूमधाम से संपन्न हुआ. कृतिका तिवारी की शादी पायलट तेजस्वी सिंह से एक ड्रिमी सेरेमनी से कम नहीं थी. इस शादी में केवल परिवार और कुछ करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए. ऐसे में कार्तिक आर्यन का अपनी बहन के संगीत से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिस्में उन्होंने फेमस भोजपुरी गाने लाॅलीपाॅप लागेलु पर जमकर डांस किया.

बहन की शादी से जमकर वायरल हो रहे क्लिप्स

शादी के इन दिनों सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन के कई वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. चाहे भाई होने के नाते जिम्मेदारियां निभाना हो या देर रात तक नाचते-गाते रहना – कार्तिक हर पल का पूरा आनंद लेते दिखे. उनका यह रूप देखकर प्रशंसक काफी उत्साहित नजर आए और उनकी तारीफों की झड़ी लग गई.

एक वीडियो में कार्तिक अपने दोस्तों संग मशहूर भोजपुरी गाने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर बिजली की तरह थिरकते दिखाई दिए. यह वीडियो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गया और लोगों ने कार्तिक के इस चुलबुले अंदाज को खूब पसंद किया. उनकी एनर्जी और सहजता ने सभी का दिल जीत लिया.

कार्तिक और कृतिका का इमोशनल मोमेंट

इसके बाद एक और वीडियो सामने आया जिसमें कार्तिक अपनी बहन कृतिका के साथ गाने ‘फूलों का तारों का’ पर बेहद भावुक अंदाज में डांस करते दिखे. जैसे ही कार्तिक ने कृतिका का हाथ पकड़कर उन्हें मंच पर बुलाया, पूरा माहौल भावनाओं से भर गया. दोनों भाई-बहन ने बेहद खूबसूरती से इस पल को जिया. कृतिका लाल इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं कार्तिक गुलाबी रंग की फ्लोरल प्रिंट कुर्ता-पायजामा में पूरे समारोह की शान बढ़ाते दिखे.

इन वायरल वीडियोज ने फिर साबित कर दिया कि कार्तिक सिर्फ पर्दे के ही सितारे नहीं, बल्कि निजी जीवन में भी उतने ही सरल और अपनेपन से भरे हुए इंसान हैं. अपनी व्यस्त दिनचर्या के बावजूद उन्होंने बहन की शादी में पूरी दिलचस्पी लेते हुए हर जिम्मेदारी निभाई और हर पल को खास बनाया.

यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan Dance Video: कजरा रे पर थिरके कार्तिक आर्यन, बहन कृतिका की शादी में दिखा मस्ती भरा अंदाज