दीया मिर्जा ने शादी की खुशी में मतदान नहीं किया

बॉलीवुड की जानीमानी अदाकारा दीया मिर्जा महाराष्‍ट्र विधानसभा में मतदान करने से चूक गई. दीया अपनी शादी को लेकर व्‍यस्‍त है. इसी कारण वे वोट देने नहीं जा पाई. उन्‍होंने ट्वीटर पर लिखा,’ कि पहली बार मैं मतदाने देने से चूक रही हूं. अगर मेरी शादी नहीं होती तो मैं वोट जरूर देती.’... दीया मिर्जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 1:30 PM

बॉलीवुड की जानीमानी अदाकारा दीया मिर्जा महाराष्‍ट्र विधानसभा में मतदान करने से चूक गई. दीया अपनी शादी को लेकर व्‍यस्‍त है. इसी कारण वे वोट देने नहीं जा पाई. उन्‍होंने ट्वीटर पर लिखा,’ कि पहली बार मैं मतदाने देने से चूक रही हूं. अगर मेरी शादी नहीं होती तो मैं वोट जरूर देती.’

दीया मिर्जा 18 अक्‍टूबर को मंगेतर साहिल सांगा के साथ परिणय सूत्र में बंधने वाली है. शादी दिल्ली में होगी वहीं शादी में दीया और साहिल के परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. अपने फिल्मोद्योग के दोस्तों के लिए दीया संभवत: मुंबई में शानदार रिसेप्शन करेंगी.

दिल्‍ली में शादी होने का कारण यी है कि साहिल का परिवार दिल्ली में रहता है. वहीं इस बारे में दीया ने बताया, ‘कि शादी की डेट दोनों परिवार वालों ने मिलकर रखी है. शादी के लिए दीया एक्‍साईटिड है वहीं मतदान नहीं दे पाने के कारण थोडा परेशान भी थी.

दीया पूर्व मिस एशिया-पैसेफिक इंटरनेशनल रह चुकी है. उन्‍होंने ‘रहना है तेरे दिल में’ और ‘परिणीता’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्में की हैं. इसके अलावा वह फिल्म निर्माता के तौर पर भी बॉलीवुड में हाथ आजमा चुकी हैं. वहीं उनके मंगेतर साहिल फिल्म डायरेक्‍टर और को प्रॉड्यूसर हैं, जिन्होंने ‘लव ब्रेकअप जिंदगी’ जैसी फिल्म को डायरेक्‍ट किया है.