ऐश्‍वर्या ने 16वें मुबंई फिल्‍मोत्‍सव का किया आगाज, कहा इस सम्‍मान के लिए धन्‍यवाद

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने मुबंई फिल्‍मोत्‍सव को झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरूआत की. इस दौरान ऐश्‍वर्या बेहद खुश नजर आई. उनका कहना है कि ऐसा मौका मिलना सम्‍मान की बात है. यह मेरे लिए गर्व की बात है. इसके साथ ही ऐश्‍वर्या ने 16वें मुबंई फिल्‍मोत्‍सव की घोषणा की.... फिल्‍मोत्‍सव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:32 AM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने मुबंई फिल्‍मोत्‍सव को झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरूआत की. इस दौरान ऐश्‍वर्या बेहद खुश नजर आई. उनका कहना है कि ऐसा मौका मिलना सम्‍मान की बात है. यह मेरे लिए गर्व की बात है. इसके साथ ही ऐश्‍वर्या ने 16वें मुबंई फिल्‍मोत्‍सव की घोषणा की.

फिल्‍मोत्‍सव के शुभारंभ करने के बाद ऐश्‍वर्या ने संवादाताओं को बताया कि,’ आयोजन करनेवाली टीम का मैं दिल से धन्‍यवाद करती हूं कि उन्‍होंने मुझे चुना. ऐसा मौका देने के लिए मैं सबका धन्‍यवाद करती हूं. यह एक बहुत बड़ा आयोजन होने जा रहा है और इसका शुभारंभ करने का दायित्व निभाना मेरे लिए बेहद सम्‍मान की बात है.’

फिल्मोत्सव के उद्घाटन समारोह में ऐश्वर्या राय, हेलेन और कैथरीन डेन्यूव विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित थीं. इस अवसर पर हेलेन और कैथरीन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया.देश की आर्थिक राजधानी में 16वां मुंबई फिल्मोत्सव 21 अक्टूबर तक चलेगा.