बिग बी ने शुरू की फिल्‍म ”दो” की शूटिंग

मुंबई : बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने विधु विनोद चोपडा के बैनर तले बनने वाली अगली फिल्म ‘दो’ की शूटिंग शुरु कर दी है.इस फिल्‍म की कहानी शतरंज खिलाडी के इर्द-गिर्द घू‍मती है. फिल्म का निर्देशन बिजॉय नाम्बियार कर रहें है. फिल्‍म में अमिताभ के अलावा फरहान अख्‍तर और अदिति राव हैदरी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2014 3:55 PM

मुंबई : बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने विधु विनोद चोपडा के बैनर तले बनने वाली अगली फिल्म ‘दो’ की शूटिंग शुरु कर दी है.इस फिल्‍म की कहानी शतरंज खिलाडी के इर्द-गिर्द घू‍मती है. फिल्म का निर्देशन बिजॉय नाम्बियार कर रहें है. फिल्‍म में अमिताभ के अलावा फरहान अख्‍तर और अदिति राव हैदरी भी नजर आएंगी.

71 वर्षीय अमिताभ इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित है. उन्‍होंने अपने ब्‍लॉग पर लिखा है कि,’ विधु विनोद चोपडा के निर्माण वाली फिल्म की पहली शूटिंग हम सभी ने साथ की. फिल्म के निर्देशक बिजॉय नाम्बियार और साथ में फरहान अख्तर और अदिति राव हैदरी भी थीं. ’’ वहीं

अभिनेता फरहान अख्तर ने भी ट्वीटर के माध्‍यम से अमिताभ के साथ काम करने को लेकर खुशी जाहिर की है. फरहान ने लिखा है कि,’ कल एक नये अनुभव का इंतजार है.’

फिलहाल अमिताभ बच्‍चन टीवी शो ‘कौन बनेगा करोडपति’ की मेजबानी कर रहें है. अभी कुछ दिनों पहले ही वे रायपुर से केबीसी शुट करके लौटे है. यह सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला कार्यक्रम है.