तो लीसा हेडन को मूंछ वाले अक्षय है…

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘द शौकीन्‍स’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त है. फिल्‍म में अक्षय कुमार के प्रशंसक का किरदार निभाने वाली लीजा हेडन का कहना है कि,’ मुझे दाढी-मूंछ वाले अक्षय ज्‍यादा पसंद है. वो इस फिल्‍म में बहुत अच्‍छे लग रहें है.’... इस फिल्‍म में अक्षय के अलावा अन्‍नू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2014 12:00 PM

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘द शौकीन्‍स’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त है. फिल्‍म में अक्षय कुमार के प्रशंसक का किरदार निभाने वाली लीजा हेडन का कहना है कि,’ मुझे दाढी-मूंछ वाले अक्षय ज्‍यादा पसंद है. वो इस फिल्‍म में बहुत अच्‍छे लग रहें है.’

इस फिल्‍म में अक्षय के अलावा अन्‍नू कपूर, अनुपम खेर और पीयूष मिश्रा मुख्‍य भूमिकाओं में है. फिलम के अनुसार अन्‍नू कपूर बहुत बडे शौकीन है, पीयूष का किरदार मासूम वाला है और अनुपम खेर दोस्‍ताना मिजाज वाले व्‍यक्ति है.

फिल्‍म में अक्षय अपने ही किरदार में है. लीजा अक्षय कुमार की बहुत बडी फैन है और वह किसी भी हाल में अक्षय के साथ काम करना चाहती है. जो अक्षय से उसे मिलवाएगा उसके लिए वह कुछ भी करने के लिए तैयार है.

इधर ये तीनों(अन्‍नू कपूर, अनुपम खेर,पीयूष मिश्रा ) भारत में किसी कारणों से फंस जाते है और विदेश चले जाते है वहां उनकी मुलाकात लीजा से होती है और उनकी आंखे चमक जाती है. वे उसे अक्षय से मिलवाने की झूठी बात कहते है. और इससे ज्‍यादा जानने के लिए आपको फिल्‍म का इंतजार करना पडेगा.

फिल्‍म में लीजा अक्षय कुमार से बेहद प्रभावित है. उनका कहना है कि वे बहुत अच्‍छे इंसान है. उनकी एक्टिंग से मैं खासा प्रभावित हूं.’ वहीं अक्षय ने भी लीजा के बारे में कहा कि वह एक अच्‍छी अदाकारा है और बेहतर एक्टिंग करती है.