मशहूर अभिनेत्रियों को ''''इक्‍कीस तोपों का सलामी'''' देगी नेहा धूपिया

पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ऐश्‍वर्या राय़, माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी, ज़ीनत अमान और हेलन को ट्रिब्यूट देगी. जी हां अपनी आगामी फिल्‍म ‘इक्‍कीस तोपों को सलामी’ में नेहा इंडस्ट्री की इन मशहूर अभिनेत्रियों को ट्रिब्यूट देने जा रही हैं. आपको बता दें कि नेहा धूपिया इस फिल्म के गाने घूर घूर के़क़क़े […]

पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ऐश्‍वर्या राय़, माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी, ज़ीनत अमान और हेलन को ट्रिब्यूट देगी. जी हां अपनी आगामी फिल्‍म ‘इक्‍कीस तोपों को सलामी’ में नेहा इंडस्ट्री की इन मशहूर अभिनेत्रियों को ट्रिब्यूट देने जा रही हैं.

आपको बता दें कि नेहा धूपिया इस फिल्म के गाने घूर घूर के़क़क़े जरिये इन अभिनेत्रियों को याद किया जाएगा. पोनी वर्मा इस गाने के कोरियोग्राफर है. बताया जा रहा है कि इसके लिए नेहा ने काफी मेहनत की है.

नेहा का कहना है कि,’इन हीरोइनों की कॉपी करने से पहले उनके काम को मैंने काफी समय तक गौर से देखा है. उनके डांस, हाव-भाव को मैंने बहुत ही बारीकी से रीड किया. मैं उनकी हर बारीकी को समझना चाहती थीं. ताकि मुझे कोई परेशानी न हो.’

दिलचस्‍प बात यह होगी कि डांस के साथ-साथ नेहा इस गाने में उनका स्टाइल ही नहीं बल्कि उनके जैसे ही कपड़े भी पहनेगी.रवीन्द्र गौतम के निर्देशन में बन रही फिल्म इक्कीस तोपों की सलामी में नेहा धूपिया के अलावा अनुपम खेर द्विवेंदु शर्मा मुख्य भूमिका निभा रहे है.

यह फिल्म 10 अक्तूबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. इससे पहले नेहा ने कहा था कि फिल्‍म जूली की रीमेक नहीं करना चाहती है. वह अलग-अलग तरह के किरदारों में काम करना चाहती है.’इक्‍कीस तोपों की सलामी’ में नेहा एक अलग अंदाज में दर्शकों के सामने आनेवाली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >