बरबैरी के शो में अनुष्का ने की शिरकत

लंदन: बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बरबैरी के 2015 के स्प्रिंग कलैक्शन के प्रीव्यू शो में शिरकत की. इस शो में अनुष्का ने बरबैरी की नीले रंग की ड्रेस पहनी थी.... यह समारोह लंदन के केंसिंग्टन गार्डन्स में आयोजित किया गया. अनुष्का के अलावा ब्रितानी मॉडल केट मॉस और कारा डेलेविंग्न और कई अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2014 4:57 PM

लंदन: बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बरबैरी के 2015 के स्प्रिंग कलैक्शन के प्रीव्यू शो में शिरकत की. इस शो में अनुष्का ने बरबैरी की नीले रंग की ड्रेस पहनी थी.

यह समारोह लंदन के केंसिंग्टन गार्डन्स में आयोजित किया गया. अनुष्का के अलावा ब्रितानी मॉडल केट मॉस और कारा डेलेविंग्न और कई अन्य शख्सियतों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की.

संगीतकार जेम्स बे ने भी इस अवसर पर अपनी प्रस्तुति दी.