बिपाशा की ”क्रियचर 3डी” बच्‍चों को भी डराएगी, मिला UA सर्टिफिकेट

मुंबई: अभिनेत्री बिपाशा बसु की आने वाली रोमांचक फिल्म ‘क्रिएचर थ्री डी’ को क्रेंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने यू..ए सर्टिफिकेट दिया है.यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है और इसका निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है.... 35 वर्षीय बिपाशा का कहना है कि उन्हें खुशी है कि बच्चे भी अपने माता पिता के साथ फिल्म का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2014 3:47 PM

मुंबई: अभिनेत्री बिपाशा बसु की आने वाली रोमांचक फिल्म ‘क्रिएचर थ्री डी’ को क्रेंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने यू..ए सर्टिफिकेट दिया है.यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है और इसका निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है.

35 वर्षीय बिपाशा का कहना है कि उन्हें खुशी है कि बच्चे भी अपने माता पिता के साथ फिल्म का आनंद ले सकेंगे. इस फिल्‍म में हमलोगों ने फिल्‍म का एक नए रूप में दिखाने की कोशिश की है.

बिपाशा ने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘‘फिल्म ‘क्रिएचर थ्री डी’ को यू.ए सर्टिफिकेट मिला है.. बच्चे अपने माता पिता के साथ फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं..’’

इस फिल्म से पाकिस्तानी अभिनेता इमरान अब्बास नकवी बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत कर रहे हैं. फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होगी. इस फिल्‍म का गाना तो लोगों को बेहद लुभा रहा है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि फिल्‍म कितना दर्शकों को अपनी ओर खींच पाती है.