जाने आखिर प्रियंका को किस चीज से लगता है डर

मुंबई : अपनी आने वाली फिल्म ‘मेरी कॉम’ के प्रमोशन में व्यस्त अभिनेत्री प्रियंका चोपडा लैक्मे फैशन वीक में रैंप पर अपना जलवा बिखेरने जा रहीं हैं. मॉडलिंग की दुनिया देखने के बाद बॉलीवुड में कदम रखने वाली प्रियंका को रैंप के दौरान डर जातीं हैं. यह खुलासा खुद उन्होंने खुद किया है.... 32 वर्षीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2014 7:30 AM

मुंबई : अपनी आने वाली फिल्म ‘मेरी कॉम’ के प्रमोशन में व्यस्त अभिनेत्री प्रियंका चोपडा लैक्मे फैशन वीक में रैंप पर अपना जलवा बिखेरने जा रहीं हैं. मॉडलिंग की दुनिया देखने के बाद बॉलीवुड में कदम रखने वाली प्रियंका को रैंप के दौरान डर जातीं हैं. यह खुलासा खुद उन्होंने खुद किया है.

32 वर्षीय पूर्व विश्व सुन्दरी का कहना है कि उन्हें अभी भी डर लगता है कि रैंप पर चलते हुए कहीं गिर न जाएं. प्रियंका ने ट्वीट किया है, ‘‘लैक्मे फैशन वीक में जा रही हूं. रैंप वॉक से मुझे हमेशा घबराहट होती है. क्या होगा अगर मैं गिर गयी ? यह तो बिल्कुल मत कहिए कि टांग टूट जाएगी.’’

पांच सितंबर को रिलीज हो रही ‘फैशन’ स्टार प्रियंका की नई फिल्म ‘मेरी कॉम’ मुक्केबाज मेरी कॉम के जीवन पर आधारित है.