अब राष्ट्र के टूटने की आशंका है: रत्ना पाठक

मुंबई : अभिनेता नसीरूद्दीन शाह और उनकी अभिनेत्री पत्नी रत्ना पाठक शाह ने कहा कि उनका वेलेनटाइन भारत देश है और उन्हें देश में उथल-पुथल के समय में शिक्षित युवाओं से उम्मीद है. मुखर तरीके से अपनी बात रखने वाले शाह दंपती ने कहा कि उनका पुरजोर विश्वास है कि उथल-पुथल के समय में शिक्षित […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 18, 2020 8:47 AM

मुंबई : अभिनेता नसीरूद्दीन शाह और उनकी अभिनेत्री पत्नी रत्ना पाठक शाह ने कहा कि उनका वेलेनटाइन भारत देश है और उन्हें देश में उथल-पुथल के समय में शिक्षित युवाओं से उम्मीद है. मुखर तरीके से अपनी बात रखने वाले शाह दंपती ने कहा कि उनका पुरजोर विश्वास है कि उथल-पुथल के समय में शिक्षित युवा उन्हें उम्मीद देते हैं.

दोनों रविवार को यहां ‘इंडिया माई वेलेनटाइन’ नामक समारोह में बोल रहे थे. रत्ना पाठक शाह ने कहा कि उन्होंने 60 और 70 के दशक में जो खलबली देखी थी, वह वापस दिखाई दे रही है लेकिन युवा और शिक्षित लोग उन्हें उम्मीद देते हैं.

संगीत प्रस्तुतियों, स्टैंड-अप कॉमेडी और भाषणों वाले इस समारोह में उन्होंने कहा, ‘‘उस समय सब भारत की प्रगति के बारे में सोचते थे. अपने देश को कैसा बनाएं, यह किस तरह का राष्ट्र होना चाहिए. मेरा परिवार हमेशा से प्रस्तुति कलाओं से जुड़ा रहा, इसलिए हम इन विषयों पर चर्चा करते थे.’

समारोह में इन दोनों के साथ ही विशाल भारद्वाज, रेखा भारद्वाज और स्वानंद किरकिरे समेत एक दर्जन से अधिक कलाकारों ने भाग लिया. दिवंगत अभिनेत्री दीना पाठक की पुत्री रत्ना पाठक ने कहा कि राष्ट्र निर्माण से जुड़े सवाल दशकों से सभी के दिमाग में हैं. अब राष्ट्र के टूटने, बदलने की आशंका है.

उन्होंने कहा, ‘आज वो ही खलबली देखी जा सकती है. जाहिर है कि चीजें बदल गयी हैं, हालात बहुत गंभीर हैं. लेकिन आज मैंने जो सुना और देखा, मैं जो अपने आसपास देख रही हूं, उससे निश्चित रूप से उम्मीद बढ़ती है. भारत में इससे पहले कभी एक वक्त में इतने सारे युवा, शिक्षित लोग नहीं थे. इससे चीजें बदल रही हैं और पूरे देश में हम यह देख रहे हैं.’

रत्ना पाठक ने देश में अनेक जगहों पर हो रहे नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोध प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए कहा कि खलबली की यह स्थिति केवल शाहीन बाग या मुंबई बाग तक नहीं है बल्कि हर तरफ फैली है.

उन्होंने कहा, ‘एक बार फिर कला रास्ता दिखा रही है. इस तरह की खलबली ऐसे सुंदर लेखन, संगीत और प्रस्तुतियों को जन्म दे रही है.’ नसीरूद्दीन शाह ने कहा कि वज जब देश की स्थिति पर नजर डालते हैं तो बदलावों को लेकर सभी की तरह उनके मन में भी सवाल आते हैं लेकिन उनके पास इनका जवाब नहीं है. इसके बाद अभिनेता ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की ‘भारत एक खोज’ के कुछ हिस्से पढ़े और कहा कि यह किताब जरूरी सवालों पर कुछ रोशनी डाल सकती है.

Next Article

Exit mobile version