कौन है वो जिसने हार्दिक को किया क्लिन बोल्ड

मुंबई: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने सगाई कर ली. क्या आप जानते हैं कि उन्होंने जिनसे सगाई की है वो कौन हैं. आप फटाक से उन्हें याद कर सकें, इसलिए जरूरी है कि पहले आपको रैपर बदशाह के एक गाने की याद दिलायी जाए, डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे.. इसमें बार – बार गाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2020 11:51 AM

मुंबई: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने सगाई कर ली. क्या आप जानते हैं कि उन्होंने जिनसे सगाई की है वो कौन हैं. आप फटाक से उन्हें याद कर सकें, इसलिए जरूरी है कि पहले आपको रैपर बदशाह के एक गाने की याद दिलायी जाए, डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे.. इसमें बार – बार गाना बजाने की जो जिद कर रहीं हैं उनसे ही क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने सगाई की है.

अब इन्हें थोड़ा और जानिये कि वो कहां से हैं और बॉलीवुड में कितना काम किया है. नताशा स्टेनकोविच मूल रूप से सर्बिया की रहने वाली हैं. बॉलीवुड में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनायी और यहीं की होकर रह गयी. नताशा स्‍टानकोविक ने प्रकाश झा द्वारा निर्देशित फिल्‍म सत्‍याग्रह से बॉलीवुड में अपना डेब्‍यू किया था. इसके बाद वह कई हिंदी फिल्मों में दिखाई दीं. साल 2019 में फिल्‍म द बॉडी में देखा गया था. इस फिल्‍म में इमरान हाशमी और ऋषि कपूर भी थे. इसके अलावा नताशा स्‍टानकोविक मशहूर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 8 में भी दिखाई दी थीं.

हाल ही में डांस रियलिटी शो नच बलिए में भी उन्होंने हिस्सा लिया था. इस शो में उनके बलिये यानि डांस पार्टनर थे एली गोनी इसे लेकर चर्चा भी थी दोनों रिश्ते में हैं लेकिन नताशा की सगाई की तस्वीर पर एली ने साफ कर दिया कि वह अब इससे बाहर निकल चुके हैं. बधाई देते हुए उन्होंने लिखा, OMG नताशा, आप दोनों को सबसे बड़ी बधाई. हमेशा प्‍यार.