आज बिकेगी माधुरी दीक्षित की कोठी

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपनी कोठी बेचने जा रही हैं. उनकी यह कोठी हरियाणा के पंचकूला में है. इस कार्य के लिए माधुरी दीक्षित के पति डॉ श्रीराम माधव नेने गुरुवार को पंच‍कूला पहुंचेंगे और कोठी को बेचने के लिए औपचारिकताएं पूरी करेंगे. उनकी य‍ह कोठी पंचकूला के एमडीसी सेक्‍टर-4 में स्थित है और कोठी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2019 1:41 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपनी कोठी बेचने जा रही हैं. उनकी यह कोठी हरियाणा के पंचकूला में है. इस कार्य के लिए माधुरी दीक्षित के पति डॉ श्रीराम माधव नेने गुरुवार को पंच‍कूला पहुंचेंगे और कोठी को बेचने के लिए औपचारिकताएं पूरी करेंगे. उनकी य‍ह कोठी पंचकूला के एमडीसी सेक्‍टर-4 में स्थित है और कोठी का नंबर 310 है.

माधुरी दीक्षित को पंचकूला के एमडीसी सेक्‍टर-4 का प्‍लॉट नंबर 310 सीएम कोटे से मिला था. साल 1996 में उस समय के मुख्‍यमंत्री चौधरी भजनलाल ने माधुरी दीक्षित को सीएम कोटे से प्‍लॉट दिया था.

माधुरी दीक्षित ने अपनी कोठी क्‍लीयर ट्रिप डॉट कॉम के संस्‍थापत सदस्‍य अमित तनेजा को सवा तीन करोड़ में बेची है. हरियाणा के तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री भजनलाल ने जिस समय माधुरी दीक्षित को यह कोठी दी थी जिस समय बॉलीवुड में उनका जादू छाया था. वे लगातार एक के बाद एक हिट फिल्‍में दे रही थीं.

90 के दशक में माधुरी दीक्षित देश की धड़कन बन गईं थीं. ‘धक धक गर्ल’ ने साल 1984 में आई फिल्‍म ‘अबोध’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इसके चार साल बाद रिलीज हुई फिल्‍म ‘तेजाब’ से उन्‍हें इंडस्‍ट्री में एक खास पहचान मिली. इसके बाद अभिनेत्री ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 1999 में माधुरी ने डॉ श्रीराम माधव नेने संग शादी कर ली थी.

माधुरी दीक्षित की चर्चित फिल्‍मों की बात करें तो, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘दिल तो पागल है’, ‘खलनायक’, ‘परिंदा’, ‘दिल’, ‘बेटा’, ‘साजन’ और राम लखन जैसी हिट फिल्‍मों में काम किया. हालांकि पिछले काफी समय से वह बड़े पर्दे से दूर हैं.