केबीसी की हॉट सीट पर दिखेंगी हॉट प्रियंका

मुम्बई: बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री प्रियंका चोपडा लोकप्रिय टीवी क्वीज शो ‘कौन बनेगा करोडपति’ के नये सीजन में नजर आयेंगी. जिसकी मेजबानी मेगास्टार अमिताभ बच्चन करेंगे.... अपनी अगली फिल्म ‘मैरी कॉम’ के प्रचार में जुटीं 32 वर्षीय अभिनेत्री ‘केबीसी सीजन 8’ के आगामी एपिसोडों में एक में बतौर सेलिब्रिटी नजर आयेंगी.हालांकि उसके प्रसारण की तिथि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2014 6:12 PM

मुम्बई: बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री प्रियंका चोपडा लोकप्रिय टीवी क्वीज शो ‘कौन बनेगा करोडपति’ के नये सीजन में नजर आयेंगी. जिसकी मेजबानी मेगास्टार अमिताभ बच्चन करेंगे.

अपनी अगली फिल्म ‘मैरी कॉम’ के प्रचार में जुटीं 32 वर्षीय अभिनेत्री ‘केबीसी सीजन 8’ के आगामी एपिसोडों में एक में बतौर सेलिब्रिटी नजर आयेंगी.हालांकि उसके प्रसारण की तिथि अभी नहीं बतायी गयी है.

केबीसी का यह सीजन 17 अगस्त से सोनी इंटरटेनमेंट चैनल पर प्रसारित होगा. इससे पहले प्रियंका तीसरे सीजन में अभिनेत्री करीना कपूर के साथ नजर आयी थीं जिसकी मेजबानी शाहरुख ने की थी.

प्रियंका की अगली फिल्म ओलंपिक मुक्केबाज मैरी काम के जीवन पर आधारित है. उसका निर्देश ओमुंग कुमार ने किया है और निर्माता संजय लीला भंसाली हैं. फिल्म पांच सितंबर को रिलीज होगी.