प्रियंका चोपड़ा की वजह से डिब्‍बाबंद हुई ”इंशाअल्‍लाह”! सलमान नहीं थे राजी

संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘इंशाअल्‍लाह’ के डिब्‍बाअंद हो जाने के बाद भी इस फिल्‍म को लेकर चर्चा जारी है. लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं. लेकिन ताजा रिपोर्ट्रस की मानें तो इस फिल्‍म की शूटिंग प्रियंका चोपड़ा की वजह से रोक दी गई. सलमान खान देसी गर्ल के आइटम नंबर को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2019 3:07 PM

संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘इंशाअल्‍लाह’ के डिब्‍बाअंद हो जाने के बाद भी इस फिल्‍म को लेकर चर्चा जारी है. लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं. लेकिन ताजा रिपोर्ट्रस की मानें तो इस फिल्‍म की शूटिंग प्रियंका चोपड़ा की वजह से रोक दी गई. सलमान खान देसी गर्ल के आइटम नंबर को लेकर राजी नहीं थे.

दरअसल, पिछले दिनों भंसाली ने सलमान और आलिया को लेकर फिल्‍म ‘इंशाअल्‍लाह’ की घोषणा की थी. लेकिन फिर सलमान ने बताया कि वह इस फिल्‍म का हिस्‍सा नहीं है. आलिया ने भी फिल्‍म के बंद होने को लेकर दुख प्रकट किया था.

सलमान नहीं थे राजी

न्‍यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, इंशाअल्‍लाह के रुकने की वजह सलमान और प्रियंका चोपड़ा के बीच चल रही कोल्‍ड वॉर है. इंशाअल्‍लाह में प्रियंका चोपड़ा को एक आइटम सॉन्‍ग करना था. लेकिन सलमान खान इसके लिए राजी नहीं थे. सलमान अभिनेत्री डेजी शाह से यह आइटम सॉन्‍ग कराना चाहते थे. बात नहीं बनी और फिल्‍म रूक गई.

सलमान-प्रियंका के विवाद की वजह

सलमान खान भारत में प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आनेवाले थे. लेकिन निक जोनास संग शादी की वजह से प्रियंका ने इस फिल्‍म में काम करने से इंकार दिया. बाद में इस फिल्‍म में कैटरीना कैफ को लिया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान इस बात से काफी खफा थे कि प्रियंका ने शूटिंग शुरू होने के बाद प्रियंका ने इस फिल्‍म में काम करने से मना कर दिया, ज‍बकि वह शूटिंग की डेट आगे बढ़ाने के लिए तैयार थे.

सलमान ने कहा था…

पिछले दिनों एक इंटरव्‍यू में सलमान खान ने कहा था कि, प्रियंका चोपड़ा से कोई नाराजगी नहीं है. उन्‍हें थोड़ा पहले बताना चाहिये था, हम उन्‍हें रोकते नहीं. उन्‍होंने कुछ शूटिंग कर ली थी और इसके बाद उन्‍होंने कहा कि वह किसी निजी कारण से आगे शूटिंग नहीं कर पायेंगी. हालां‍कि हमारे रिश्‍तों में इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ा है.

हमारे बीच कोई इश्‍यू नहीं

एक इंटरव्‍यू में प्रियंका ने कहा था,’ अगर मुझे किसी भी चीज पर प्रति‍क्रिया देनी होती, तो मैं दे देती. अभिनेत्री ने कहा था,’ सलमान कमाल के व्‍यक्ति हैं. मैंने हमेशा उनकी प्रशंसा की है. वे मेरी और निक के रिसेप्‍शन में शामिल हुए थे, हम उनके घर गये थे, मैं उनकी बहन (अर्पिता खान) के बेहद करीब हूं. हमारे बीच ऐसा कोई इश्‍यू नहीं है.’