इस बार दीपावली नहीं मना रहीं हैं आलिया भट्ट, जानें वजह

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सड़क-2 को लेकर मीडिया में सुर्खियां बटोर रहीं हैं. इस खबर के इतर एक ऐसी खबर भी आयी है कि इसबार वह दीपावली नहीं मनांयेंगी. आलिया ने अपने वर्क कमिटमेंट्स को वजह बताया है.... यहां आपको बताते चलें कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2019 12:20 PM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सड़क-2 को लेकर मीडिया में सुर्खियां बटोर रहीं हैं. इस खबर के इतर एक ऐसी खबर भी आयी है कि इसबार वह दीपावली नहीं मनांयेंगी. आलिया ने अपने वर्क कमिटमेंट्स को वजह बताया है.

यहां आपको बताते चलें कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती. फिलहाल आलिया ‘सड़क 2’ की शूटिंग के लिए ऊटी रवाना हो चुकी हैं. ऊटी रवाना होने से पूर्व उन्हें मुंबई मेट्रो पर स्पॉट किया गया. इस दौरान वे व्हाइट टीशर्ट, ब्लैक जीन्स और स्टाइलिश जैकेट में दिखीं. हाथ में उनके कॉफी मग भी था.

इस फिल्म में उनके साथ बहन पूजा भट्ट, संज दत्त और आदित्य रॉय कपूर भी नजर आयेंगे.