आमिर खान ने संगीतकार वनराज भाटिया पर की किताब की घोषणा

मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने मंगलवार को दिग्गज संगीतकार वनराज भाटिया के जीवन पर आधारित एक पुस्तक की घोषणा की. करीब एक सप्ताह पहले भाटिया के गिरते स्वास्थ्य और खराब वित्तीय स्थिति के बारे में मीडिया में खबर आयी थी. 92 वर्षीय भाटिया को "अंकुर", "36 चौरंगी लेन" जैसी फिल्मों और टीवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2019 10:13 AM

मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने मंगलवार को दिग्गज संगीतकार वनराज भाटिया के जीवन पर आधारित एक पुस्तक की घोषणा की. करीब एक सप्ताह पहले भाटिया के गिरते स्वास्थ्य और खराब वित्तीय स्थिति के बारे में मीडिया में खबर आयी थी. 92 वर्षीय भाटिया को "अंकुर", "36 चौरंगी लेन" जैसी फिल्मों और टीवी धारावाहिक "तमस" में उनके संगीत के लिए आज भी याद किया जाता है. खान ने ट्वीट कर बताया कि महान संगीतकार वनराज भाटिया पर यह किताब खालिद मोहम्मद द्वारा लिखी जाएगी.

उन्होंने कहा कि इसकी पहल उनके मित्र दलीप ताहिल ने की है. एक दैनिक अखबार ने खबर दी थी कि भाटिया को चलने में परेशानी है और पैसों की कमी के कारण उनका इलाज नहीं हो पा रहा है.

ताहिल ने पीटीआई भाषा से कहा कि किताब भाटिया की जीवनी होगी और संगीतकार को इस बात की खुशी है कि खान इसका समर्थन कर रहे हैं. ताहिल ने कहा, ‘‘उनका (भाटिया का) जीवन शानदार और बहुत ही दिलचस्प रहा है. फिल्मों और संगीत में उनका योगदान खासा अहम है. उन्होंने न केवल यहां बल्कि विदेशों में भी कुछ बेहतरीन प्रतिभाओं के साथ काम किया है.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि यह समय है कि हम जल्दी से उनके जीवन पर एक किताब तैयार करें. मैं इसे जल्द से जल्द पूरा करना और लोगों के बीच लाना चाहता हूं." दिग्गज पटकथा लेखक जावेद अख्तर की अध्यक्षता वाली इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी भी भाटिया की मदद के लिए आगे आई है और उसने वित्तीय मदद की पेशकश की है.