आलिया भट्ट को ताउम्र रहेगा इस बात का पछतावा

हिंदी सिनेमा के बेहतरीन फिल्‍ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘इंशाअल्‍लाह’ डिब्‍बाबंद हो गई है. इस फिल्‍म के जरिये पहली बार सलमान खान और आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आनेवाली थी. आलिया भी इस प्रोजेक्‍ट को लेकर बेहद खुश थीं क्‍योंकि उन्‍हें भंसाली के साथ काम करने और सलमान जैसे सुपरस्‍टार के साथ स्‍क्रीन शेयर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2019 12:39 PM

हिंदी सिनेमा के बेहतरीन फिल्‍ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘इंशाअल्‍लाह’ डिब्‍बाबंद हो गई है. इस फिल्‍म के जरिये पहली बार सलमान खान और आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आनेवाली थी. आलिया भी इस प्रोजेक्‍ट को लेकर बेहद खुश थीं क्‍योंकि उन्‍हें भंसाली के साथ काम करने और सलमान जैसे सुपरस्‍टार के साथ स्‍क्रीन शेयर करने का मौका मिल रहा था. फिल्‍म की रिलीज डेट भी अगले साल ईद पर फिक्‍स भी हो गई थी. सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन फिर फिल्‍म के बंद होने की खबरें आईं.

आलिया को इस फिल्‍म के बंद होने से दोहरा नुकसान हुआ, जिसे लेकर वह काफी अपेसट बतायी जा रही हैं. टाइम्‍स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया के दुखी होने की वजह यह है कि उन्‍होंने इंशाअल्‍लाह के लिए आमिर खान के एक प्रोजेक्‍ट को ठुकरा दिया था.

रिपोर्ट्स की मानें तो, अब आलिया को आमिर की फिल्‍म के लिए अप्रोच किया गया था तो अभिनेत्री अपनी सारी डेट्स ‘इंशाअल्‍लाह’ को दे चुकी थीं. अब आलिया को कहीं ने कहीं आमिर खान की फिल्‍म को ठुकराने का पछतावा जरूर होगा.

आलिया फिलहाल सड़क 2 की शूटिंग कर रही है जिसे उनके पिता महेश भट्ट निर्देशित कर रहे हैं. इस फिल्‍म से महेश भट्ट लंबे अर्से बाद डायरेक्‍शन में लौटे हैं. फिल्‍म में आदित्‍य रॉय कपूर लीड रोल में हैं. वहीं संजय दत्‍त और पूजा भट्ट की झलक भी फिल्‍म में दिखेगी. इसके अलावा आलिया, रणबीर कपूर के साथ फिल्‍म ‘ब्रह्मास्‍त्र’ में नजर आयेंगी, जिसमें महानायक अमिताभ बच्‍चन भी खास रोल में हैं.