आमिर खान ने किया समर्थन, अब पीएम मोदी ने ट्विटर पर उन्‍हें कहा धन्यवाद

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक मुहिम को लेकर ट्वीट किया था, इस ट्वीट पर अब खुद पीएम मोदी ने जवाब दिया है.आमिर का यह ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया था.... अब उनके इस ट्वीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें धन्‍यवाद दिया है. पीएम मोदी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2019 1:53 PM

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक मुहिम को लेकर ट्वीट किया था, इस ट्वीट पर अब खुद पीएम मोदी ने जवाब दिया है.आमिर का यह ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया था.

अब उनके इस ट्वीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें धन्‍यवाद दिया है. पीएम मोदी ने आमिर खान के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उसपर लिखा है, ‘एक बार प्रयोग की जा सकने वाली प्‍लास्टिक के इस्‍तेमाल की रोक के अभियान को अपना सपोर्ट देने के लिए शुक्रिया. आपके प्रेरणादायी शब्‍द लोगों को इस अभियान को और भी बड़ा बनाने में मदद करेंगे.’ आमिर खान ने इस ट्वीट में ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ वाली बात का सपोर्ट किया था.

आमिर खान ने पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया था, ‘माननीय पीएम नरेंद्र मोदी के ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ के इस्तेमाल को खत्म करने के प्रयासों को हम सबको जी-जान से समर्थन करना चाहिए. यह हम लोगों की जिम्मेदारी है कि हम ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ के इस्तेमाल को पूरी तरह बंद करें.’
बता दें कि आमिर खान समाज से जुड़े कई मुद्दो पर अपनी बात बेबाकी से रखते रहे हैं.