आमिर खान ने पीएम मोदी की इस बात का किया समर्थन, कही ये बात

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी फिल्‍मों के अलावा सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. इस बार वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर किये गये एक ट्वीट की वजह से सुर्खियों में आ गये हैं. उन्‍होंने पीएम मोदी की मुहीम ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ का समर्थन किया है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 10:28 AM

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी फिल्‍मों के अलावा सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. इस बार वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर किये गये एक ट्वीट की वजह से सुर्खियों में आ गये हैं. उन्‍होंने पीएम मोदी की मुहीम ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ का समर्थन किया है और इस अभियान की तारीफ करते हुए लोगों से इसमें भाग लेने की भी अपील की है. बता दें‍ कि प्रधानमंत्री मोदी ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ का इस्‍तेमाल न करने की लोगों से अपील कर रहे हैं.

आमिर खान ने ट्वीट किया,’ माननीय पीएम नरेंद्र मोदी के ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ के इस्‍तेमाल को खत्‍म करने के प्रयासों का हम सभी को मजबूती से समर्थन करना चाहिये. यह हम सबकी जिम्‍मेदारी है कि हम ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ के इस्‍तेमाल को पूरी तरह से बंद करें.’

आमिर खान ने इस पोस्‍ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है. बता दें कि पीएम मोदी ने 15 अगस्‍त के भाषण में भी लाल किले से लोगों से ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ का इस्‍तेमाल कम करने के लिए कहा था. इसके बाद उन्‍होंने कई कार्यक्रमों और मन की बात में भी इस बात का जिक्र किया था.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, आमिर खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्‍मों में अपने एक्‍सपेरीमेंट के लिए पहचाने जानेवाले आमिर खान एक बार फिर एक्‍सपेरीमेंट करते दिखेंगे. इस फिल्‍म में उनका लुक और किरदार दोनों ही काफी अलग होंगे.