सलमान खान की ‘दबंग 3” कन्नड़, तमिल और तेलुगु में भी होगी रिलीज

मुंबई : सलमान खान ने बुधवार को घोषणा की है कि ‘‘दबंग 3′ 20 दिसंबर को हिंदी के अलावा तीन और भाषाओं में रिलीज होगी. बॉलीवुड सुपरस्टार ने टि्वटर पर यह जानकारी देते हुए कहा कि फिल्म कन्नड़, तमिल और तेलुगु भाषा में भी प्रदर्शित होगी. सलमान ने ट्वीट किया, ‘#दबंग3, चुलबुल पांडे हिंदी, कन्नड़, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2019 3:34 PM

मुंबई : सलमान खान ने बुधवार को घोषणा की है कि ‘‘दबंग 3′ 20 दिसंबर को हिंदी के अलावा तीन और भाषाओं में रिलीज होगी. बॉलीवुड सुपरस्टार ने टि्वटर पर यह जानकारी देते हुए कहा कि फिल्म कन्नड़, तमिल और तेलुगु भाषा में भी प्रदर्शित होगी. सलमान ने ट्वीट किया, ‘#दबंग3, चुलबुल पांडे हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगु में 20 दिसंबर को आपके पास आ रहा है.’

अभिनेता ने प्रभुदेवा के साथ एक तस्वीर भी साझा कीं जो अरबाज खान के बजाय इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. अरबाज फिल्म में अभिनय कर रहे हैं और सलमान के साथ दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं.

‘दबंग 3′ में सलमान रॉबिन हुड के जैसे पुलिसवाले चुलबुल पांडे का किरदार निभाते दिखेंगे और सोनाक्षी सिन्हा उनकी पत्नी के तौर पर नजर आएंगी. दक्षिण भारत के स्टार सुदीप फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाएंगे. अभिनेता-फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर की छोटी बेटी सई इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में पर्दापण करने जा रही हैं.