इन हॉलीवुड स्टार्स को पछाड़कर मोस्ट हैंडसम मैन बने ऋतिक रोशन

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन को पिछले दिनों ही एक यूएस बेस्ड एजेंसी ने दुनिया के मोस्ट हैंडसम मैन चुना है. इस लिस्ट में उन्होंने हॉलीवुड के स्टार्स क्रिस इवांस, डेविड बैकहम, रॉबर्ट पैटिनसन को भी पछाड़ दिया है. आपको बता दें कि ऋतिक अपने एक्ट‍िंग स्क‍िल्स ही नहीं बल्क‍ि अपनी फिटनेस और लुक्स की वजह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2019 8:34 AM

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन को पिछले दिनों ही एक यूएस बेस्ड एजेंसी ने दुनिया के मोस्ट हैंडसम मैन चुना है. इस लिस्ट में उन्होंने हॉलीवुड के स्टार्स क्रिस इवांस, डेविड बैकहम, रॉबर्ट पैटिनसन को भी पछाड़ दिया है. आपको बता दें कि ऋतिक अपने एक्ट‍िंग स्क‍िल्स ही नहीं बल्क‍ि अपनी फिटनेस और लुक्स की वजह से भी मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं. वे सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी फैंस के चहेते सेलिब्रिटी के रूप में पहचाने जाते हैं.

ग्लैमर की दुनिया में इतने बड़े लेवल पर उपलब्धि किसी एक्टर के लिए कम नहीं है. इस उपलब्धि पर मजाक से शुरू करते हुए ऋतिक ने दिल जीत लेने वाला जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ”ये तो बस ब्रोकली है. मजाक कर रहा हूं! मैं इस टाइटल के लिए आभारी हूं, वैसे अगर सच में देखा जाए तो यह कोई अचीवमेंट नहीं है. मेरे मुताबिक, अगर किसी चीज की इस दुनिया में सबसे ज्यादा ख्वाहिश और महत्व होनी चाहिए, तो वह है उनका चरित्र. एक अच्छा चरित्र आपको हमेशा आकर्षक बनाएगा…

ऋतिक की बात करें तो सुपर 30 जैसी हिट मूवी देने के बाद अब ऋतिक की अपकमिंग फिल्म वार पर सबकी नजर टिकी हुई है. इस एक्शन ड्रामा में ऋतिक, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर के साथ दिखेंगे.