ब्रिटेन में भी ईद के मौके पर ‘किक’ का जलवा

लंदनः बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान की फिल्म आज ‘किक’ भारत के साथ ब्रिटेन में भी रिलीज हो रही है. ब्रिटेन के दर्शक भी ईद के मौके पर ऐक्शन से भरपूर सलमान की ‘किक’ को देखेंगे.... मुंबई से वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए ब्रिटेन के अपने प्रशंसकों से सलमान ने कहा, ‘‘वास्तव में यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2014 1:53 PM

लंदनः बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान की फिल्म आज ‘किक’ भारत के साथ ब्रिटेन में भी रिलीज हो रही है. ब्रिटेन के दर्शक भी ईद के मौके पर ऐक्शन से भरपूर सलमान की ‘किक’ को देखेंगे.

मुंबई से वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए ब्रिटेन के अपने प्रशंसकों से सलमान ने कहा, ‘‘वास्तव में यह एक अच्छी और मस्ती से भरी फिल्म है. इसे शैक्षिक और मनोरंजन के दृष्टिकोण से जरुर देखा जाना चाहिए।’’ सलमान ने आगे बताया कि,‘‘दुख है मैं इस फिल्म की लंदन में शूटिंग नहीं कर सका क्योंकि समय पर मुझे वीजा नहीं मिल पाया लेकिन मेरे अलावा फिल्म दल के अन्य सदस्यों ने वहां काफी मस्ती की.’’

साजिद नाडियादवाला की फिल्म ‘किक’ एक्शन, रहस्य, रोमांच और रोमांस से भरपूर है.फिल्‍म में सलमान के आपोजिट जैकलीन फर्नाडीस है. इस फिल्‍म में नरगिस फाखरी पर भी एक गाना फिल्‍माया है. दोनों हिरोइनें फिल्‍म को अपनी सफलता से जोड रहीं है.

निर्माता से निर्देशक बने नाडियादवाला का हवाला देते हुये सलमान खान ने मजाक में कहा कि निर्माता साजिद नाडियावाल ने निर्देशक साजिद नाडियावाल को काम करने के लिए बहुत बडा फलक दिया. मुझे नहीं लगता है कि वह फिर कभी यह जिम्मेदारी संभालेंगे.

इस फिल्म की पटकथा चेतन भगत ने लिखी है.