अक्षय की ”शौकीन” नवंबर में होगी रिलीज

1982 में बनी फिल्‍म ‘शौकीन’ का रीमेक बनाने जा रहे बॉलीवुड के यंग डायरेक्‍टर अभिषेक कुमार ने अपनी उसी नाम की फिल्‍म ‘शौकीन’ का रिलीज डेट अनाउंस कर दिया है. यह फिल्‍म इस साल 7 नवंबर को रिलीज होने वाली है. यह फिल्‍म एक कामेडी ड्रामा है. इस फिल्‍म के मुख्‍य किरदार में अनुपम खेर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2014 12:00 PM

1982 में बनी फिल्‍म ‘शौकीन’ का रीमेक बनाने जा रहे बॉलीवुड के यंग डायरेक्‍टर अभिषेक कुमार ने अपनी उसी नाम की फिल्‍म ‘शौकीन’ का रिलीज डेट अनाउंस कर दिया है. यह फिल्‍म इस साल 7 नवंबर को रिलीज होने वाली है. यह फिल्‍म एक कामेडी ड्रामा है. इस फिल्‍म के मुख्‍य किरदार में अनुपम खेर, परेश रावल और अनु कपूर की तिकडी फिल्‍म में गुदगुदाएगी. इनके साथ फिल्‍म में अक्षय कुमार और लीसा हेडेन भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

गौरतलब है कि 1982 में बासु चटर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म के मुख्‍य कलाकारों में अशोक कुमार, उत्‍पल दत्‍त, ए. के. हंगल, रजी अगनिहोत्री और परेश रावल थे. इस फिल्‍म की कहानी तीन बुजुर्ग दोस्‍तों की जिन्‍दगी पर आधारित है जो अपने बुढापे में भी जिन्‍दगी का आनंद लेने के लिए के गोवा की ट्रिट्प पर निकलते है. और उनका ड्राइवर उन्‍हें अपनी प्रेमिका से मिलवाता है. तब शुरू होती है इन तीनो बुजुर्ग दोस्‍तों की उस लडकी को इंप्रेस करने की होड­. फिल्‍म की कहानी काफी गुदगुदाने वाली है. जो आपको हंसी से लोट पोट करने के लिए काफी है.

निर्देशक अभिषेक कुमार अपने नयेपन के साथ फिल्‍म के उस ह्यूमर को बनाए रख्नने की पूरी कोशिश्‍ा करेंगे. फिल्‍म में खिलाडी कुमार ड्राइवर के रोल में अपनी गर्लफ्रैंड (लीसा हैडेन) से रोमांस करते नजर आएंगे.