प्रियंका-निक ने ”सनसेट” में किया रोमांटिक डांस, VIDEO

प्रियंका चोपड़ा इनदिनों पति निक जोनास के साथ क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड कर रही हैं. शादी के बाद से ही यह इंटरनेशनल जोड़ी लगातार इंज्‍वॉय के मूड में दिखा है. दोनों की रोमांटिक कैमेस्‍ट्री अक्‍सर देखने को मिलती है. फिलहाल यह कपल इटली के टस्‍कनी में हैं. दोनों का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2019 8:54 AM

प्रियंका चोपड़ा इनदिनों पति निक जोनास के साथ क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड कर रही हैं. शादी के बाद से ही यह इंटरनेशनल जोड़ी लगातार इंज्‍वॉय के मूड में दिखा है. दोनों की रोमांटिक कैमेस्‍ट्री अक्‍सर देखने को मिलती है. फिलहाल यह कपल इटली के टस्‍कनी में हैं. दोनों का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों एकदूसरे के साथ रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं. प्रियंका-निक के इस वीडियो को खासा पसंद किया जा रहा है.

हाल ही में प्रियंका का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे कुकिंग करती नजर आईं थी. अब निक ने टस्‍कनी से नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वे प्रियंका के साथ बांहों में बांहें डाले डांस करते दिख रहे हैं. दोनों आसपास की खूबसूरत वादियों में एकदूसरे में खोये-खोये नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो में नजारा सनसेट का है जो बेहद ही मनमोहक लग रहा है. प्रियंका और निक के फैंस इस वीडियो में कमेंट कर रहे हैं. इस स्‍टार कपल की खासियत है कि दोनों अपने प्‍यार का इज‍हार करने में शरमाते नहीं हैं. दोनों को अक्‍सर एकसाथ लंच और डिनर पर स्‍पॉट किया गया है.

प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो, पिछले दिनों ही उन्‍होंने बॉलीवुड फिल्‍म ‘द स्‍काई इज पिंक’ की शूटिंग खत्‍म की थी. सोनाली बोस के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में प्रियंका के अलावा फरहान अख्‍तर और ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम भी मुख्‍य भूमिका में हैं.